आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 17वें मैच में टाउंटन काउंटी ग्राउंड पर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार हुई. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में वॉर्नर ने जहां शानदार शतक जड़ा तो मोहम्मद आमिर ने 5 विकेट चटकाए. इस मैच के पहले 25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 165/2 बनाए थे. इन ओवरों में वॉर्नर और फिंच ने धमाल मचाया, लेकिन बाद के 25 ओवरों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का जलवा रहा. इन ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट खोए. इसमें 4 बल्लेबाजों को आमिर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेंट बिज्र में मुकाबला होना है. आमिर का इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन रहा है. ओवल में आमिर का भारत के खिलाफ (16/3) बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय में लौटने के बाद आमिर टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. शिखर धवन के बाहर होने के बाद से टीम इंडिया आमिर को हल्के में नहीं लेगी. वैसे टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल रही है और उसने वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दी थी. इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था.
बता दें कि किसी भी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से आमिर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. साथ ही आमिर का वनडे में भी ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले आमिर का श्रीलंका के खिलाफ 28/4 बेस्ट प्रदर्शन था. आमिर का ओवल में इंडिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इस ग्राउंड पर इंडिया के खिलाफ उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद आमिर का वनडे में प्रदर्शन
5/30 vs Aus, Taunton 2019
4/28 vs SL, Colombo RPS 2009
3/16 vs Ind, Oval 2017
3/24 vs WI, Jo'burg 2009
टीके श्रीवास्तव