Mitchell Starc: क्रिकेट छोड़ना चाहता था यह ऑस्ट्रेलियाई बॉलर, क्रिकेटर वाइफ ने की मुश्किल दौर में मदद

हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज मे मिचेल स्टार्क ने पांच मैचों में 25.36 की औसत से 19 विकेट लिए थे. वह दोनों टीमों में सीरीज के सभी पांच मैच खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज रहे.

Advertisement
Mitch Starc and Alyssa Healy Mitch Starc and Alyssa Healy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • स्टार्क बने 2021 के सर्वश्रेष्ठ AUS क्रिकेटर
  • पिछले दो सालों में आए उतार-चढ़ाव को किया याद

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा था. स्टार्क ने पिछले कैलेंडर वर्ष में अपने प्रदर्शन के लिए पहली बार एलन बॉर्डर पदक जीता.  स्टार्क ने 2021 में पांच टेस्ट मैचों में 33.23 की औसत से 17 विकेट चटकाए और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में 25.36 की औसत से 19 विकेट लिए. वह दोनों टीमों में सीरीज के सभी पांच मैच खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज थे. स्टार्क ने पिछले साल तीन वनडे में 10.63 की औसत से 11 विकेट लिए थे.

Advertisement

उन्होंने इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन के लिए मेन्स ODI प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता. अब इन पुरस्कारों को प्राप्त करने के बाद स्टार्क ने पिछले दो वर्षों में करियर में आए उतार-चढ़ाव का खुलासा किया है. स्टार्क ने बताया कि एक ऐसा दौर आया था, जब वह बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे.

स्टार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्र्लिया से कहा, 'पिछले दो सालों में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं. आप खुद को ढालने के तरीके ढूंढते हैं और क्या नहीं.  निश्चित रूप से ऐसा समय आया है था, जब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. या निश्चित रूप से उन दो वर्षों में कुछ ऐसे समय आए जहां मैं कोई क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था.'

मिचेल स्टार्क ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे उनकी पत्नी एलिसा हीली और अन्य साथी साथियों ने उनके जीवन के इस कठिन दौर में उनका समर्थन किया. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटर होने और व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वाइफ ने उनका समर्थन किया.

Advertisement

स्टार्क ने कहा, 'मैं अपने सपोर्ट नेटवर्क और विशेष रूप से अपनी वाइफ एलिसा हीली का बहुत आभारी हूं. इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने और मुझे समर्थन देने के लिए उसको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता.  मेरी वाइफ इंटरनेशनल लेवल पर खेलती है और मेरे कुछ करीबी साथी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए मुझे इस संबंध में एक बहुत अच्छा साउंडिंग बोर्ड मिला है.'

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के फिजियो डेविड बीकले को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें सभी पांच एशेज टेस्ट खेलने में सहायता प्रदान की.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'इसका श्रेय उन्हें जाता है, जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं. सपोर्ट स्टाफ, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के फिजियो डेविड बीकले को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे पांच टेस्ट मैचों के लिए मुझे पार्क में बनाए रखा.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement