Mankading Out AUS vs SA Test: क्रिकेट जगत में एक बार फिर मांकड़िंग का भूत सामने आया है. इस बार यह मामला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट में देखने को मिला है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन के बीच तनातनी भी देखने को मिली. मगर मांकड़िंग के मामले में स्टार्क ने वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.
दरअसल, मैच में यह वाकया टेस्ट मैच के चौथे दिन और साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान का है. इसी पारी का 17वां ओवर स्टार्क ने ही किया. ओवर की आखिरी बॉल पर स्टार्क ने रनअप ले लिया था और बॉल डालने ही वाले थे, लेकिन एंड टाइम पर आकर रुक गए.
इस तरह स्टार्क ने दी बल्लेबाज को वॉर्निंग
उन्होंने देखा कि बॉल डालने से पहले ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज ब्रुइन पहले ही क्रीज से आगे निकल गए थे. यहां स्टार्क चाहते, तो मांकड़िंग आउट (रनआउट) कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ब्रुइन को वॉर्निंग देकर ही छोड़ दिया. स्टार्क ने कहा, 'अपनी क्रीज में रहो. यह ज्यादा मुश्किल नहीं है.'
स्टार्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद स्टार्क ने यह बॉल दोबारा डाली और विकेट भी हासिल किया. उन्होंने अपने ओवर की इस आखिरी बॉल पर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज सरेल इरवे को LBW आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया पारी और 182 रनों से मैच जीता
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच चार दिन में ही खत्म हो गया. इसमें कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मांकड़िंग आउट के नियम में हुआ है बदलाव
क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इसी साल (2022) क्रिकेट के कुछ नियमों में संशोधन किया था. उनमें से एक मांकड़िंग नियम भी था. इस नियम को 41 (अनफेयर प्ले) से 38 (रन आउट) में शिफ्ट कर दिया गया है.
इसके मुताबिक, यदि गेंदबाज के बॉल डालने से ठीक पहले नॉन स्ट्राइकर अपनी क्रीज से बाहर निकलता है और बॉलर स्टम्प्स पर बॉल थ्रो करते हुए आउट करता है, तो नॉन स्ट्राइकर को रन आउट (मांकड़िंग) करार दिया जाएगा. पहले यह रन आउट की कैटेगरी में नहीं था. यदि इस तरह के रन आउट में अपील नहीं की जाती है, तो अंपायर इसे डेडबॉल करार दे सकते हैं. यह बॉल भी ओवर में नहीं काउंट की जाएगी.
aajtak.in