MI vs GT: तो क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं रोहित शर्मा? MI कोच जयवर्धने के इस बयान ने मचाई खलबली

जयवर्धने ने बताया कि रोहित भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी अभियान के बाद से हल्की चोट (niggle) से भी जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, अगर आप टीम को देखें तो ज़्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. वे गेंदबाजी भी कर रहे हैं और तेज़ी से फील्डिंग भी.

Advertisement
रोहित शर्मा. रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने सोमवार को बताया कि रोहित शर्मा को 'इंपैक्ट सब' (Impact Substitute) के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला पहले से तय नहीं था. यह निर्णय टीम की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जिसमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत महसूस हुई जो गेंदबाजी भी कर सकें और मैदान में तेज़ दौड़ भी लगा सकें.

Advertisement

जयवर्धने ने बताया कि रोहित भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी अभियान के बाद से हल्की चोट (niggle) से भी जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, अगर आप टीम को देखें तो ज़्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. वे गेंदबाजी भी कर रहे हैं और तेज़ी से फील्डिंग भी. साथ ही कुछ मैदानों पर बाउंड्री लाइन पर तेज़ खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है, तो वह भी ध्यान में रखना पड़ता है."

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में MI के लिए बनाया धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे

उन्होंने कहा कि रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हल्की चोट से भी जूझ रहे थे, इसलिए हमने यह सुनिश्चित किया कि उन पर ज़्यादा दबाव न आए. उन्होंने बताया कि रोहित ने मैदान के बाहर और अंदर दोनों ही जगहों पर टीम को बहुत योगदान दिया है. अगर आपने देखा हो, तो वह डगआउट में हमेशा मौजूद रहते हैं, टाइमआउट्स के दौरान मैदान पर आते हैं और खिलाड़ियों से संवाद करते हैं.

Advertisement

जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी की भी प्रशंसा की और कहा कि उनकी रफ्तार में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने शानदार रिकवरी की और जल्द ही अपनी लय में लौट आए. जसप्रीत की खास बात यह है कि उनके पास गेंदबाज़ी पर नियंत्रण और आत्मविश्वास दोनों है. कोच ने कहा कि मैं प्लेऑफ के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं. पांच या छह टीमें प्रतिस्पर्धा में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement