मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने सोमवार को बताया कि रोहित शर्मा को 'इंपैक्ट सब' (Impact Substitute) के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला पहले से तय नहीं था. यह निर्णय टीम की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया, जिसमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत महसूस हुई जो गेंदबाजी भी कर सकें और मैदान में तेज़ दौड़ भी लगा सकें.
जयवर्धने ने बताया कि रोहित भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी अभियान के बाद से हल्की चोट (niggle) से भी जूझ रहे थे. उन्होंने कहा, अगर आप टीम को देखें तो ज़्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. वे गेंदबाजी भी कर रहे हैं और तेज़ी से फील्डिंग भी. साथ ही कुछ मैदानों पर बाउंड्री लाइन पर तेज़ खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है, तो वह भी ध्यान में रखना पड़ता है."
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में MI के लिए बनाया धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे
उन्होंने कहा कि रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हल्की चोट से भी जूझ रहे थे, इसलिए हमने यह सुनिश्चित किया कि उन पर ज़्यादा दबाव न आए. उन्होंने बताया कि रोहित ने मैदान के बाहर और अंदर दोनों ही जगहों पर टीम को बहुत योगदान दिया है. अगर आपने देखा हो, तो वह डगआउट में हमेशा मौजूद रहते हैं, टाइमआउट्स के दौरान मैदान पर आते हैं और खिलाड़ियों से संवाद करते हैं.
जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी की भी प्रशंसा की और कहा कि उनकी रफ्तार में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने शानदार रिकवरी की और जल्द ही अपनी लय में लौट आए. जसप्रीत की खास बात यह है कि उनके पास गेंदबाज़ी पर नियंत्रण और आत्मविश्वास दोनों है. कोच ने कहा कि मैं प्लेऑफ के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं. पांच या छह टीमें प्रतिस्पर्धा में हैं.
aajtak.in