कालरा, राणा और मावी को मिलनी चाहिए थी एक जैसी सजा: DDCA अधिकारी

कालरा 2018 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे. इसी टीम का हिस्सा मावी भी थे. वहीं राणा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं.

Advertisement
Manjot Kalra Manjot Kalra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

  • कालरा पर धोखाधड़ी करने के लिए एक साल का बैन
  • रणजी ट्राफी खेलने से एक साल के लिए निलंबित

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बद्र दुरेज अहमद ने जूनियर स्तर पर उम्र संबंधी गड़बड़ी करने के मामले में मनजोत कालरा को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया. लोकपाल के इस फैसले से डीडीसीए में विवाद को हवा मिल गई है, क्योंकि लोकपाल ने नीतीश राणा और शिवम मावी को लेकर अलग फैसला लिया है.

Advertisement

लोकपाल ने BCCI से राणा के मामले में जांच करने को कहा है. डीडीसीए के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि लोकपाल ने फैसला में समानता नहीं बरती इस बात से हैरानी है क्योंकि तीनों मामले उम्र संबंधी गड़बड़ियों के थे. अधिकारी ने फैसले के समय पर भी सवाल खड़े किए हैं.

अधिकारी ने कहा, 'कालरा दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले थे, लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे. जब तक वो निर्दोष साबित नहीं हो जाते तब तक यह फैसला ठीक है, लेकिन यही बात राणा और मावी के मामले में भी लागू होती है. समानता बहुत मूल बात है जिसका पालन किया जाना चाहिए. आप एक को प्रतिबंधित और दूसरे के लिए जांच और तीसरे को पास नहीं कर सकते.'

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच पर संकट, सिडनी में जहरीला धुंआ बन सकता है मुसीबत

Advertisement

उन्होंने कहा, 'साथ ही, जब उन्होंने अपना स्थान छोड़ा तब शायद वो स्थिति से पूरी तरह वाकिफ नहीं कराए गए थे. अब हमारे पास नए लोकपाल आ रहे हैं जो एक बार फिर दोबारा सारे कागजात देखेंगे और फिर इस मामले पर फैसला लेंगे.'

अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या दीपक वर्मा मामले को देखेंगे तो उन्होंने कहा, 'हां, सभी कागजात उन्हें भेज दिए गए हैं और उम्मीद है कि जल्द से जल्द स्थिति साफ हो जाएगी क्योंकि अंत में खिलाड़ियों का करियर दांव पर है. वो भी तब जब वह अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं ना की किसी आयु वर्ग ग्रुप क्रिकेट के लिए.'

कालरा 2018 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे. इसी टीम का हिस्सा मावी भी थे. वहीं राणा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं और दिल्ली टीम के उप-कप्तान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement