Deepak Chahar Jaya Marriage: दीपक चाहर को बहन मालती ने दी 'हनीमून हिदायत', कहा- बस पीठ का ध्यान रखना

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक जून को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए. दीपक को हनीमून के लिए बहन मालती चाहर ने मजाकिया अंदाज में सलाह दी...

Advertisement
Malti chahar and brother Deepak Chahar (Twitter) Malti chahar and brother Deepak Chahar (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • दीपक ने गर्लफ्रेंड जया से शादी की
  • यह शादी एक जून को आगरा में हुई

Deepak Chahar Jaya Marriage: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने एक जून को ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए. यह शादी आगरा में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई. दीपक को फैन्स और खेल जगत समेत रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी शादी की बधाई दी.

इसी बीच दीपक की बहन मालती चाहर ने भी ट्वीट कर भाई को शादी की बधाई दी. साथ ही हनीमून को लेकर मजाकिया अंदाज में सलाह दे डाली. मालती ने दीपक से कहा कि हनीमून पर अपनी पीठ का ध्यान रखना. यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

भाई दीपक के लिए मालती ने क्या लिखा पोस्ट में

मालती ने भाई दीपक और भाभी जया के साथ वाली फोटो शेयर की. साथ ही लिखा, 'अब लड़की हुई हमारी... वैवाहिक जीवन के लिए दोनों को बहुत शुभकामनाएं. दीपक चाहर आप हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ध्यान रखना, क्योंकि अभी आपको वर्ल्ड कप भी खेलना है.' मालती ने इस पोस्ट के साथ एक मजाकिया इमोजी भी शेयर की.

पीठ की चोट के चलते IPL 2022 भी नहीं खेले

दरअसल, दीपक को मौजूदा आईपीएल सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने रिटेन नहीं किया था. फिर मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दीपक को खरीद लिया. इसी दौरान दीपक को पीठ में चोट लग गई थी, जिस कारण वह मौजूदा आईपीएल सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके थे. उनकी चोट कब ठीक होगी, यह भी अपडेट नहीं है. टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर-नंवबर में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.

Advertisement

मालती ने ही दीपक की मुलाकात जया से कराई थी

बता दें कि मालती और जया काफी अच्छी दोस्त थीं. मालती ने पहले ही जया को अपनी भाभी मान लिया था और उनकी मुलाकात भाई दीपक से कराई. पांच महीनों की जान पहचान में ही दीपक ने दिल दे दिया. इसके बाद आईपीएल 2021 सीजन के एक मैच के बाद दीपक ने स्टेडियम में ही दर्शकों के बीच जया को प्रपोज किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement