पुणे ने रोका मुंबई का विजयरथ, रोमांचक मैच में दी 3 रन से मात

पुणे के 161 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा (58) और पार्थिव पटेल (33) ने बनाए. वहीं पुणे की ओर बैन स्टोक्स और जयदेव ने 2-2 जबकि वाशिंगटन, क्रिस्चिन और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement
पुणे ने मुंबई को 3 रन से हराया पुणे ने मुंबई को 3 रन से हराया

केशवानंद धर दुबे

  • मुंबई ,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

आईपीएल 10 में लगातार 6 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस के विजयी रथ पर पुणे सुपरजायंट ने ब्रेक लगा दिया है. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में पुणे ने बेहतरीन बॉलिंग के दम पर मुंबई को 3 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट में अब तक 1 ही मैच हारने वाली मुंबई को पहली हार भी पुणे से ही मिली थी.

Advertisement

पुणे के 161 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा (58) और पार्थिव पटेल (33) ने बनाए. वहीं पुणे की ओर स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने 2-2 जबकि वाशिंगटन, क्रिस्चिन और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट लिया.बेन स्टोक्स को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया .

पुणे की पारी
पुणे ने राहुल त्रिपाठी (45) और अजिंक्य रहाणे (33) की तूफानी इनिंग के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे. रहाणे-त्रिपाठी के अलावा मनोज तिवारी ने 22 और स्मिथ और स्टोक्स ने 17-17 रन बनाए. वहीं पिछली जीत के हीरो और पुणे की पूर्व कप्तान एमएस धोनी 7 रन ही बना सके.

पुणे को तेज शुरुआत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे 10वें ओवर में आउट हुए. कर्ण शर्मा की तीसरी बैक ऑफ लेंथ बॉल रहाणे के बैट के ऊपरी हिस्से में लगी और कर्ण शर्मा ने ही उनका कैच लपक लिया. वहीं टीम को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा. त्रिपाठी भी 12वें ओवर में कर्ण शर्मा का शिकार बने.

Advertisement

13वें ओवर की आखिरी बॉल पर हरभजन सिंह ने पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर तीसरा झटका दिया. स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हुए. 17वें ओवर में स्टोक्स (17) मिशेल जॉनसन का और 18वें ओवर में एमएस धोनी (7) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.

मुंबई की पारी
मुंबई को पहला झटका 5वें ओवर में स्टोक्स ने दिया. स्टोक्स ने ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया. बटलर 17 रन पर थे. इसके 8वें ओवर में डी क्रिस्चन ने नीतीश राणा को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराकर टीम को दूसरा झटका दिया.

9वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने पार्थिव पटेल, 13वें ओवर में स्टोक्स ने कर्ण शर्मा, 17वें ओवर में इमरान ताहिर ने किरोन पोलार्ड को आउट किया. जबकि आखिरी ओवर में 3 विकेट गिरे. जयदेव उनादकट ने 20वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक पंड्या और चौथी बॉल पर रोहित शर्मा को आउट किया जबकि पांचवीं बॉल पर मिशेल मैक्लेनगन रन आउट हुए.

हरभजन के 200 टी-20 विकेट

13वें ओवर में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर हरभजन ने अपने 200 टी-20 विकेट पूरे कर लिए हैं. भज्जी ने 224 टी-20 मैचों खेले हैं, जिसमें उनकी इकोनमी 6.66 रही है. टी-20 में उनका बेस्ट 18 रन पर 5 विकेट है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement