Lisa Sthalekar: पुणे के अनाथालय की 'लैला', जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का लहराया परचम

लिसा स्टालेकर ने पुणे के उस अनाथालय का दौरा किया है जिसने उन्हें नया जीवन प्रदान किया था. लिसा का शुमार ऑस्ट्रेलियाई टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होता है.

Advertisement
लिसा स्टालेकर (@Getty) लिसा स्टालेकर (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान रह चुकी हैं लिसा स्टालेकर
  • महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था लिसा स्टालेकर का जन्म

लिसा स्टालेकर का शुमार ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बेस्ट ऑलराउंडर्स में किया जाता है. 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद लिसा ने कमेंट्री को अपना करियर बना लिया. जिसमें वह एक अलग पहचान बना चुकी हैं. पुणे में पैदा होने वाली भारतीय मूल की लिसा का ऑस्ट्रेलिया तक का सफर आसान नहीं रहा था.

लिसा स्टालेकर को उनके जैविक माता-पिता पुणे के 'श्रीवत्स' अनाथालय के सामने छोड़ गए थे क्योंकि वे उनका पालन-पोषण नहीं कर सकते थे . उस अनाथ आश्रम में लिसा को लैला नाम मिला. बाद में लिसा को भारतीय मूल के डॉ. हरेन और उनकी अंग्रेज पत्नी सू ने गोद लिया था और वे बच्ची को लेकर मिशिगन जाकर शिफ्ट हो गए, जहां इस इस दंपत्ति ने लैला का नाम बदल कर लिसा रख दिया. बाद में हरेन और सू सिडनी जाकर बस गए थे.

Advertisement

अब 42 साल की लिसा स्टालेकर ने 12 साल बाद उस अनाथालय (श्रीवत्स) का दौरा किया जिसने उन्हें नवजीवन प्रदान किया था. लिसा ने ट्वीट किया, 'अपने अनाथालय में वापस आना हमेशा इमोशनल होता है. सभी ने बहुत स्वागत किया. 12 साल पहले जिन स्टाफ को देखा था, उनमें से बहुत सारे स्टाफ से दोबारा मिलकर काफी खुश हूं.

लिसा स्टालेकर ने साल 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लिसा स्टालेकर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 मुकाबलों में भाग लिया. वनडे इंटरनेशनल में लिसा ने 2728 रन बनाने के साथ ही 146 विकेट भी लिए.

वहीं टी20 इंटरनेशनल में लिसा ने कुल 729 रन बनाए और 60 विकेट भी लिए. लिसा स्टालेकर के नाम टेस्ट मैचों में 416 रन बनाने के अलावा 23 विकेट दर्ज हैं. लिसा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement