Happy Birthday Dilip Vengsarkar: भारत का वो 'कर्नल', जिसने लॉर्ड्स में तीन मौकों पर अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने

दिलीप वेंगसरकर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाए. वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.

Advertisement
Dilip Vengsarkar Dilip Vengsarkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में मचाया था धमाल
  • 1983 की वर्ल्ड कप टीम का रहे हिस्सा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप बलवंत वेंगसरकर का आज (6 अप्रैल) 66 साल के हो गए. वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के राजापुर में हुआ था. 16 साल से ज्यादा समय तक चले इंटरनेशनल करियर में वेंगसरकर ने कई यादगार पारियां खेलीं. लेकिन लॉर्ड्स में बनाए गए तीन शतकों को कोई भी नहीं भूल सकता है. वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.

Advertisement

लॉर्ड्स में बनाए गए वो तीन शतक...

दिलीप वेंगसरकर ने साल 1979 में पहली बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला. वेंगसरकर पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी इनिंग्स में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 103 रन ठोक डाले. इसके बाद साल 1982 में उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 और 157 रनोंं की पारियां खेली थीं. फिर साल 1986 में वेंगी ने नाबाद 126 और 33 रन बना डाले.

Dilip Vengsarkar 126* (Credit: Getty)

आखिरी बार दिलीप वेंगसरकर साल 1990 में लॉर्ड्स मैदान पर  खेलने उतरे, लेकिन इस मौके पर वह शतक नहीं बना पाए. ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर चार टेस्ट मैचों में 72.57 की औसत से 508 रन बनाए थे. वेंगसरकर क्रिकेट के लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले गैर इंग्लिश बल्लेबाज थे.

Advertisement

वेंगसरकर का इंटरनेशनल करियर

वेंगसरकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए टेस्ट मैच के जरिए किया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला. दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट और 129 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

इस दौरान टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.13 की औसत से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में वेंगसरकर के नाम पर 34.73 की औसत से 3508 रन दर्ज हैं. वनडे में उनके बल्ले से एक शतक और 23 अर्धशतक निकले.

कुल 28 मुकाबलों में रहे भारत के कप्तान

दिलीप वेंगसरकर ने 1987-89 के दौरान 10 टेस्ट और 18 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की थी. वेंगसरकर की कप्तानी में भारत को जहां दो टेस्ट मैचों में जीत मिली थी. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में अपनी कप्तानी में वेंगसरकर ने टीम इंडिया को आठ मुकाबले जितवाए.

इस वजह से मिला 'कर्नल' निकनेम

दिलीप वेंगसरकर ने साल 1975 में ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में शेष भारत के खिलाफ बॉम्बे की ओर से शानदार शतक बनाया था. वेंगसरकर ने इस पारी के दौरान बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना के गेंदों की जमकर खबर ली. उस मैच की कमेंट्री के दौरान लाला अमरनाथ ने दिलीप वेंगसरकर की तुलना कर्नल सीके नायडू से कर डाली. आगे चलकर दिलीप वेंगसरकर ‘कर्नल’ के नाम से मशहूर हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement