Laxman Sivaramakrishnan on R Ashwin: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेलना है. यह मुकाबला स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद खास है. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होने वाला है. इस उपलब्धि के लिए अश्विन पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं.
मगर इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले ही अश्विन के साथ एक विवाद जुड़ गया है. दरअसल, पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अश्विन पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. शिवरामकृष्णन ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि अश्विन ने उनके फोन कॉल काट दिए और मैसेज का भी जवाब नहीं दिया.
शिवरामकृष्णन ने अश्विन पर लगाया ये आरोप
सोशल मीडिया X पर शिवरामकृष्णन ने एक यूजर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उन्हें (अश्विन) 100वें टेस्ट की शुभकामनाएं देने के लिए कई बार फोन करने की कोशिश की. मगर उन्होंने मेरा कॉल काट दिया. उन्हें एक मैसेज भी भेजा, मगर उसका भी कोई रिप्लाई नहीं मिला. यही सम्मान हम पूर्व क्रिकेटर्स को मिलता है.'
बता दें कि शिवरामकृष्णन इससे पहले भी कई बार अश्विन की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने अश्विन को मतलबी तक कह दिया था. इसी तरह शिवरामकृष्णन की आलोचनात्मक पोस्ट के स्क्रीनशॉट को एक यूजर ने शेयर करते हुए कमेंट किया. इस पर शिवरामकृष्णन ने उसे भी जवाब दिया.
फिर यूजर के कमेंट पर भी दिया ये जवाब
शिवरामकृष्णन ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, 'यह एक तरह से टेक्निकल ऑब्जर्वेशन है ना कि आलोचना, अनादर. यह सबकुछ अच्छे इरादे से किया था. आप इसे सलाह को बेइज्जती या क्राइम समझते हैं. मुझे 43 साल का क्रिकेट से जुड़ा अनुभव है, इसलिए मुझे भी खेल का कुछ ज्ञान है.'
बता दें कि स्टार स्पिनर अश्विन ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 23.91 के औसत से 507 विकेट लिए हैं. इस दौरान अश्विन ने 35 विकेट बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. अश्विन बल्लेबाजी में भी शानदार रहे हैं. उन्होंने 140 पारियों में 26.14 के औसत से 3,309 रन बनाए. इस दौरान 5 शतक और 14 फिफ्टी भी जड़ीं.
दूसरी ओर लेग स्पिनर शिवरामकृष्णन का क्रिकेट करियर 5 साल (1983-87) का रहा. उन्होंने इस दौरान 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 26 विकेट लिए. इसके अलावा 16 वनडे मुकाबलों में 15 विकेट झटके. टेस्ट में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 64 रन देकर 6 विकेट रहा है.
aajtak.in