Player Profile: क्या कुलदीप यादव वर्ल्ड कप में अंडर 19 के प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे

टेस्ट में कुलदीप यादव का पदार्पण साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. कुलदीप ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2298 रन देकर 87 विकेट लिए हैं और उनका औसत 24.12 फीसदी रहा है. वहीं टी 20 में उन्होंने 18 मैच में 35 विकेट लिए हैं और 6 टेस्ट मैच में 24 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
कुलदीप यादव (फोटो - @imkuldeep18) कुलदीप यादव (फोटो - @imkuldeep18)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट में उभरते स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सिर्फ 24 साल की उम्र में ही कुलदीप यादव ने स्पिन गेंदबाजी में अपना झंडा गाड़ दिया है. कुलदीप ने अपनी फिरकी की बदौलत भारतीय टीम को कई मैच जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement

चाइनामैन के नाम से चर्चित कुलदीप यादव अब तक 44 वनडे में 87 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप ने क्रिकेट की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज की थी लेकिन अपने शुरुआती कोच कपिल पांडे के कहने पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी जिसमें उन्होंने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे कुलदीप यादव उस वक्त सभी की नजरों में आए जब उन्होंने अंडर 19 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. साल 2012 में अंडर 17 से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कुलदीप यादव ने साल 2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की और कई विकेट चटकाए. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अगले मैच में हैट्रिक विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी जिसके बाद वो टीम प्रबंधन की नजर में आए.

Advertisement

कुलदीप यादव प्रोफाइल

1. उम्र-  24 साल

2. प्लेइंग रोल- बांये हाथ के स्पिन गेंदबाज

3. बैटिंग -  बाएं हाथ के बल्लेबाज

4. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - कुलदीप यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. साल 2017 में ही यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच भी खेला.

टेस्ट में कुलदीप यादव का पदार्पण साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. कुलदीप ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2298 रन देकर 87 विकेट लिए हैं और उनका औसत 24.12 फीसदी रहा है. वहीं टी 20 में उन्होंने 18 मैच में 35 विकेट लिए हैं और 6 टेस्ट मैच में 24 विकेट चटकाए हैं.

5. वर्ल्ड कप- कुलदीप यादव का भी यह पहला वर्ल्ड कप है और टीम को उनसे बेहद उम्मीद हैं. जैसा प्रदर्शन कुलदीप यादव ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में किया था वैसा ही प्रदर्शन करने की उम्मीद उनसे टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में भी कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर दो साल का हो चुका है और उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई अहम टूर्नामेंट खेले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement