किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 12 के 9वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने पहले भी इसी सीजन के शुरुआती मैच में विवाद खड़ा कर दिया था. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ करने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि क्रुणाल पंड्या ने भी शनिवार को मांकड़िंग करने की कोशिश की हालांकि उन्होंने इससे पहले बल्लेबाज को चेतावनी देनी चाही.
दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 10वें ओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी के लिए आए. उस समय किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल स्ट्राइक पर मौजूद थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर मयंक अग्रवाल खड़े थे. क्रुणाल पंड्या इस ओवर की चौथी गेंद डालने से पहले ही मयंक अग्रवाल को क्रीज से बाहर निकलता देख नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ मुड़ गए. हालांकि, उन्होंने गेंद को विकेट पर मारने का फेक एक्शन किया, जिससे क्रुणाल ने बल्लेबाज अग्रवाल को मांकड़ करने की चेतावनी देनी चाही.
इसके बाद मयंक अग्रवाल वापस क्रीज के अंदर आ गए. बता दें कि इससे पहले इसी सीजन के एक मैच में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोस बटलर को बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी.अश्विन ने बटलर को आईपीएल के इतिहास में पहली बार 'Mankading' का शिकार बनाया. उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें Mankading से आउट किया, जिससे उनकी खेलभावना को लेकर सवाल भी उठे.
खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई.मैच के बाद जब अश्विन से Mankading और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी ओर से यह बहुत सहज था. यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था. यह खेल के नियमों के भीतर है.'
ऐसा पहली बार नहीं, जब जोस बटलर Mankading के शिकार बने. 2014 में वनडे मुकाबले के दौरान श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके ने बटलर को इसी अंदाज में रन आउट किया था, लेकिन चेतावनी देने के बाद.
क्या होती है Mankading?
मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.
तरुण वर्मा