रसेल बोले- 30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ियों का धन्यवाद

रसेल की पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें बेहतरी यॉर्कर डालकर आउट कर दिया था, लेकिन उस समय पंजाब के केवल तीन खिलाड़ी 30 गज के अंदर थे जिसके कारण अंपायर ने नो बॉल का निर्णय लिया.

Advertisement
Andre Russell Andre Russell

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम योगदान देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में होती है, तो वह बड़ा शॉट मारने का प्रयास करते हैं.

रसेल ने 17 गेंदों में 48 रन बनाकर ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. रसेल ने कहा, 'आपको पता होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं. बल्लेबाजी के दौरान अगर गेंद स्लॉट में हुई, तो मैं बड़ा शॉट खेलता हूं. मैं कई वर्षों से ऐसा कर रहा हूं और यह काम भी कर रही है और मैं खुश हूं.'

Advertisement

हालांकि, रसेल की पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें बेहतरी यॉर्कर डालकर आउट कर दिया था, लेकिन उस समय पंजाब के केवल तीन खिलाड़ी 30 गज के अंदर थे जिसके कारण अंपायर ने नो बॉल का निर्णय लिया.

नरेन के आउट होने पर ऐसा रहा किंग खान का रिएक्शन, VIDEO वायरल

रसेल ने कहा, '30 गज के घेरे के बाहर खड़े खिलाड़ी का धन्यवाद. वह एक नया खिलाड़ी है, मैं उसका नाम भूल गया लेकिन बहुत बढ़िया. धन्यवाद. जब मैं आउट हुआ. मैं सोच रहा था कि आज मैंने मौका गंवा दिया, लेकिन जब मैंने देखा कि डगआउट में सभी नो बॉल का इशारा कर रहे हैं तो मैंने सोचा कि भगवान यह फ्रंट फुट वाली नो बॉल हो और मुझे फ्री-हिट मिले.

Advertisement

रसेल ने कहा, 'लेकिन मुझे एहसास हुआ कि एक खिलाड़ी घेरे के बाहर है और मैंन उस मौके का लाभ उठाया. आपको हर रोज ऐसे मौके नहीं मिलते और इन मौकों का फायदा उठाना होता है.' रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी दमदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, मैच में उस समय एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब मोहम्मद शमी ने 16.5 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज रसेल को बोल्ड कर दिया था. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने उस समय अपनी टीम की फिल्ड प्लेसिंग पर ध्यान नहीं दिया और वह गेंद 'नो बॉल' थी, क्योंकि पंजाब के तीन ही फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर थे जबकि न्यूनतम चार होने चाहिए थे.

रसेल को जीवनदान मिल गया और इसके बाद जो भी कुछ हुआ उसने किंग्स इलेवन पंजाब को मैच से लगभग बाहर ही कर दिया. रसेल जब उस गेंद पर बोल्ड हुए तब वह 3 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, रसेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना डाले.

रसेल ने उथप्पा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर कोलकाता को चार विकेट पर 218 रन तक पहुंचा दिया. कोलकाता ने अंतिम 24 गेदों में 65 रन जोड़े. रसेल अगर उस गेंद पर आउट हो जाते तो शायद कोलकाता इतने रन नहीं बना पाती. केकेआर के चार विकेट पर 218 रन के पहाड़ के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement