दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में शुमार जोंटी रोड्स इस समय अपने परिवार के साथ भारत में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने ऋषिकेश में गंगा स्नान किया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारत को उनसे अधिक देखा है. हरभजन ने रोड्स से कहा कि अगली बार वह उन्हें भी साथ लेकर जाएं.
50 साल के जोंटी रोड्स ने पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
रोड्स ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पवित्र गंगा के ठंडे पानी में डुबगी लगाने के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों लाभ हैं.'
हरभजन ने उनकी इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त, आपने मुझसे ज्यादा भारत देखा है. आपको गंगा में डुबकी लगाते देखना अच्छा लगता है. अगली बार मुझे भी साथ लेकर चलिएगा.'
रोड्स और हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए एकसाथ काम कर चुके हैं. रोड्स मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
aajtak.in