मुंबई इंडियंस ने जोंटी रोड्स के साथ 9 सीजन का नाता तोड़ा

मुंबई इंडियंस ने फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स से 9 सीजन के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

Advertisement
जोंटी रोड्स जोंटी रोड्स

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को फील्डिंग कोच दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. मुंबई ने उनके स्थान पर आने वाले 2018 सीजन के लिए न्यूजीलैंड के जेम्स पैम्मेंट के साथ करार किया है.

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार रोड्स अपने व्यवसाय के लिए ज्यादा समय देना चाहते हैं. टीम के मालिक आकाश अंबानी ने रोड्स की सराहना करते हुए कहा कि टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है.

Advertisement

मुंबई ने आईपीएल के 10वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था. बयान में उन्होंने कहा है, 'रोड्स मुंबई इंडियंस के मजबूत स्तंभ रहे हैं. उनके योगदान को शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वह हमेशा मुंबई इंडियंस के परिवार का हिस्सा रहेंगे.'

एजेंसी के मुताबिक नए फील्डिंग कोच के बारे में मुंबई इंडियंस ने कहा, 'हम जेम्स पेम्मेंट का टीम में स्वागत करते हैं. उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम भी किया है.' पेम्मेंट ने कहा, 'यह मेरे लिए चुनौती है और साथ ही मेरे लिए यह मौका है कि मैं रोड्स जैसे शानदार खिलाड़ी की जिम्मेदारियों को पूरा कर सकूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement