इस नियम की वजह से टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बन सकते हैं जोंटी रोड्स

इस समय आर. श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं और विश्व कप समाप्त होने के बाद उनके अनुबंध को 45 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
जोंटी रोड्स (Twitter) जोंटी रोड्स (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के बेतहरीन फील्डरों में से एक जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि रोड्स ने फील्डिंग कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

उन्होंने कहा कि रोड्स ने इससे पहले किसी भी राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है, लेकिन वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पिछले नौ सीजन से कोचिंग देते आ रहे हैं.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'हां, रोड्स ने आवेदन किया है और यह भी सही है कि वह इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच नहीं रहे हैं. लेकिन वह नौ सीजन से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं. कोच बनने की नियमों के अनुसार, अगर आपने किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है, तो आईपीएल में आपका कम से कम तीन सीजन का कोचिंग का अनुभव होना चाहिए.'

अधिकारी ने कहा कि मुंबई इंडियंस के साथ उनके काम करने का मतलब है कि वह भारतीय खिलाड़ियों के कामकाज को समझते हैं. इस समय आर. श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं और विश्व कप समाप्त होने के बाद उनके अनुबंध को 45 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement