Jasprit Bumrah T20 World Cup 2024: बूम-बूम बुमराह... जब जरूरत हुई तब किया श‍िकार, वर्ल्ड कप में रहे भारत के 'अनसंग हीरो'

Jasprit Bumrah in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से व‍िपक्षी टीम के होश उड़ा दिए. खास बात यह रही कि उन्होंने भारतीय टीम को त‍ब विकेट दिलाए जब भारतीय टीम को सख्त जरूरत थी.

Advertisement
Jasprit Bumrah Performance in T20 World Cup 2024 Jasprit Bumrah Performance in T20 World Cup 2024

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

Jasprit Bumrah Performance in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन धमाकेदार रहा, खासकर उनकी गेंदबाजी बेहद कंजूसी भरी रही. उनकी इकोनॉमी रेट शानदार रही. जसप्रीत बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में कई बार टीम इंड‍िया को तब विकेट दिलाए, जब भारतीय टीम को सख्त जरूरत थी. जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एड‍िशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह से ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह (17) ने हास‍िल किए. 

Advertisement

बुमराह ने किया बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से किया गुमराह 

जसप्रीत बुमराह को इस वर्ल्ड कप का सबसे कंजूस गेंदबाज कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी. जसप्रीत बुमराह और टीम इंड‍िया ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आयरलैंड के ख‍िलाफ खेला, ज‍िसे भारतीय टीम ने जीता, बुमराह ने इस मुकाबले में 3-1-6-2 का बॉल‍िंग स्पेल किया, जिसके कारण भारतीय टीम ने आयरलैंड को एकतरफा तरीके से हराया. बुमराह को उनके प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब दिया. 

इसके बाद बारी पाकिस्तान की थी, जहां बुमराह ने एक बार फिर मैच ज‍िताऊ बॉल‍िंग की और 3 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब जीता. खास बात यह रही कि बुमराह ने उस मैच में पहले बाबर आजम (13), फ‍िर मोहम्मद र‍िजवान (31) को आउट क‍िया. इसके बाद अंत में इफ्त‍िखार अहमद (5) को भी आउट कर लो स्कोर‍िंग मैच में भारत की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई. 

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ (@ICC)

अमेरिका के ख‍िलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 25 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ बुमराह फ‍िर एक बार खतरनाक फॉर्म में दिखे. यहां तो उन्होंने 4-1-7-3 का बॉल‍िंग स्पेल किया. 
 
इसके बाद बुमराह ने बांग्लादेश को भारत के खिलाफ भी भारत को बेहद जरूरी समय पर ब्रेक थ्रू दिलाया. जब नजमुल हसन शांतो (40) सेट लग रहे थे. बुमराह ने बांग्लादेशी टीम के ख‍िलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. ऐसा ही काम उन्होंने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मैच में किया, जब ट्रेव‍िस हेड (76) पूरे रंग में नजर आ रहे थे तब भी बुमराह ने अपनी स्लोअर गेंद पर रोहित शर्मा को कैच आउट कर मैच का रुख भारत की द‍िशा में मोड़ दिया. खास बात यह रही कि बुमराह का यह उस मैच का एकमात्र विकेट था. इंग्लैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में बुमराह ने फ‍िल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया, वहीं जोफ्रा ऑर्चर को क्लीन बोल्ड कर मैच फ‍िन‍िश किया.

फाइनल में भी बुमराह ने काटा गदर

फाइनल मुकाबले में भी जसप्रीत बुमराह का जादू चला. बुमराह ने 4 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. सबसे पहले बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया. फिर 18वें ओवर में मार्को जानसेन को बोल्ड किया. बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए, जो मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 8 मैचों में 4.17 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए. बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.

Advertisement

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर 
मैच नंबर 1: आयरलैंड को भारत ने 46 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी. 
मैच नंबर 2: भारत ने न्यूयॉर्क में पाक‍िस्तान को 6 रनों से हराया 
मैच नंबर 3: भारत ने अमेर‍िका के ख‍िलाफ 7 विकेट से 10 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता.  
मैच नंबर 4: फ्लोर‍िडा में कनाडा के खिलाफ भारत का मैच बार‍िश के कारण रद्द 
मैच नंबर  5: भारत ने अफगान‍िस्तान को 47 रनों से हराया. 
मैच नंबर  6: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी. 
मैच नंबर 7: भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को 24 रनों से हराया. 
मैच नंबर 8: भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया.
मैच नंबर 9: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement