इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लेकिन टॉस के वक्त गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डैनी मॉरिसन ने गिल से पूछा कि आप काफी हैंडसम दिख रहे हैं. क्या शादी की घंटियां बजने वाली हैं? जल्दी ही शादी करने वाले हैं? इस पर शुभमन गिल ने मुस्कराते हुए कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्द कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: IPL 2025, Shubman Gill: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर BCCI का एक्शन... इस वजह से लगा लाखों का फटका
मौजूदा आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने अबतक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इतने ही मैच खेलकर तीन में जीत हासिल की है. केकेआर को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जब उसकी पूरी टीम मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 112 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 95 रनों पर आउट हो गई थी.
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने 2 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता नाइट राडर्स ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जो बारिश के चलते धुल गया.
aajtak.in