क्रिकेटर इरफान पठान बने पिता, बेटे का हुआ जन्म

क्रिकेटर इरफान पठान पिता बन गए हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी सफा बेग ने एक बेटे को जन्म दिया. इरफान ने खुद ये खबर ट्वीट कर दी. गौरतलब है कि इरफान का इसी साल फरवरी में हैदराबाद की रहने वाली सफा बेग के साथ निकाह हुआ था.

Advertisement
इरफान पठना इरफान पठना

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

क्रिकेटर इरफान पठान पिता बन गए हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी सफा बेग ने एक बेटे को जन्म दिया. इरफान ने खुद ये खबर ट्वीट कर दी. गौरतलब है कि इरफान का इसी साल फरवरी में हैदराबाद की रहने वाली सफा बेग के साथ निकाह हुआ था.

इरफान पठान बने पिता
इरफान ने ट्वीट किया कि इस अहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है, हम पुत्र रत्न से नवाजे गए हैं. सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं और वहां के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम मिर्जा फारूक बेग है. सफा का उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं.

Advertisement

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद
इरफान पठान इन दिनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा रहता है. बेटे की खुशखबरी के बाद इरफान के फैंस अब ये उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया में उनकी वापसी जल्द से जल्द हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement