Punjab Kings Anil Kumble: IPL में बदलावों का दौर जारी, अब पंजाब टीम के कोच अनिल कुंबले पर लटकी तलवार

IPL टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले पर तलवाल लटकी हुई है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेड कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है. पंजाब टीम ने नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है. इस रेस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार हैं...

Advertisement
Anil Kumble (Twitter) Anil Kumble (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • कुंबले की कोचिंग में पंजाब टीम ने 19 मैच जीते
  • कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर में खत्म हो रहा है

Punjab Kings Anil Kumble: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बदलावों का दौर लगातार जारी है. पहले शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नए हेड कोच को नियुक्त किया. अब प्रिटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) भी बड़ा बदलाव करने जा रही है.

पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले पर तलवाल लटकी हुई है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेड कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है. पंजाब टीम ने नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है. इस रेस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार हैं.

Advertisement

पंजाब फ्रेंचाइजी नहीं बढ़ाएगी कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट

यह खुलासा क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, 'मोहाली टीम (पंजाब किंग्स) ने अनिल कुंबले के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट इसी साल सितंबर में खत्म हो रहा है. फ्रेंचाइजी ने पहले ही नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है.'

सूत्र ने कहा, 'ऐसा समझा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने ओएन मोर्गन, ट्रेवर बेलिस और एक पूर्व भारतीय कोच से संपर्क किया है. अंततः इनमें से ही कोई एक या फिर कोई दूसरा इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है. पंजाब किंग्स के अधिकारियों ने कहा है कि वे अगले एक-दो हफ्ते में इसका फैसला कर लेंगे.'

कुंबले की कोचिंग में पंजाब टीम का ऐसा हाल

Advertisement

अनिल कुंबले की कोचिंग में पंजाब टीम ने 42 में से सिर्फ 19 मैच ही जीते हैं. पिछले सीजन में पंजाब फ्रेंचाइजी ने लियाम लिविंग्सटोन, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा जैसे प्लेयर्स को शामिल किया था. मगर फिर भी टीम 14 में से 7 मैच ही जीत सकी थी और छठे नंबर पर रही थी. कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में थी.

केकेआर के नए हेड कोच बने चंद्रकांत पंडित

हाल ही में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चंद्रकांत पंडित को टीम का नया हेड कोच बनाया है. चंद्रकांत ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम की जगह ली है. मैक्कुलम ने इंग्लैंड टीम की कोचिंग के लिए केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ दिया था. चंद्रकांत ने हाल ही में अपनी कोचिंग में मध्य प्रदेश टीम को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement