IPL Auction 2023: आज 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली... ये स्टार प्लेयर हो सकते हैं मालामाल

IPL 2023 के लिए आज मिनी ऑक्शन होगा. यह नीलामी कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, इनमें से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. जानिए आप इस नीलामी को कहां लाइव देख सकेंगे...

Advertisement
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय स्टार अजिंक्य रहाणे. (Getty) इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय स्टार अजिंक्य रहाणे. (Getty)

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए बिगुल सही मायने में आज (23 दिसंबर) से ही बजने वाला है. अगले सीजन के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा. ये नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिन पर सभी टीमें जमकर पैसे लुटाएंगी.

Advertisement

इन सभी 405 खिलाड़ियों में से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.

सभी 10 टीमों में 87 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली

नीलामी में शामिल होने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सिर्फ 87 स्लॉट खाली हैं. यानी अधिकतम इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इनमें विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट अधितकम 30 हैं. हर एक फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में 25 खिलाड़ी ही रख सकती है, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं.

इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इसमें 19 विदेशी प्लेयर हैं. 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. इनके अलावा मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे दो भारतीय खिलाड़ी उन 20 प्लेयर्स की लिस्ट में हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है.

Advertisement

नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें

इस बार मिनी ऑक्शन में भारतीय स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल के अलावा विदेशी प्लेयर्स जो रूट, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, सैम करन, लिटन दास, जेसन होल्डर जैसे बड़े नाम रहेंगे. पिछले सीजन तक इनमें से विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. दोनों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.

हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 13 स्लॉट खाली हैं. साथ ही पर्स में भी उसके पास ही सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये बाकी हैं. ऐसे में हैदराबाद टीम से बड़ी बोली की उम्मीद सबसे ज्यादा ही रहेगी. जबकि सबसे कम 5 स्लॉट दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वॉड में खाली हैं. पैसों के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम कंजूसी के साथ पैसे खर्च करेगी, क्योंकि उसके पर्स में सबसे कम 7.05 करोड़ बाकी हैं और उसे 11 खिलाड़ी खरीदने हैं.

नीलामी के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में बाकी रुपये और स्लॉट

सनराइजर्स हैदराबाद - 42.25 करोड़ (13 स्लॉट्स)
पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (9 स्लॉट्स)
लखनऊ सुपर जाइंट्स- 23.35 करोड़ (10 स्लॉट्स)
मुंबई इंडियंस- 20.55 करोड़ (9 स्लॉट्स)
चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (7 स्लॉट्स)
दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (5 स्लॉट्स)
गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (7 स्लॉट्स)
राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (9 स्लॉट्स)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (7 स्लॉट्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (11 स्लॉट्स)

Advertisement

कहां पर देख सकते आईपीएल की नीलामी?

इस आईपीएल नीलामी का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं Jio Cinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर नीलामी से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें आप पढ़ सकते हैं.

ह्यूज एडमीड्स ही होंगे नीलामीकर्ता

ह्यूज एडमीड्स आईपीएल नीलामी प्रक्रिया को संभालेंगे. उन्होंने 2018 में रिचर्ड मैडली के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी और तब से आईपीएल नीलामी की मेजबानी कर रहे हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद चारू शर्मा ने दायित्व संभाला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement