अजिंक्य रहाणे बोले- फैंस की भलाई के लिए खाली स्टेडियम में IPL खेलने को तैयार

अजिंक्य रहाणे ने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि अगर प्रशंसकों के स्वास्थ की बात है तो वह बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलने को भी तैयार हैं.

Advertisement
IPL Trophy IPL Trophy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है और ऐसे में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुईं हैं, जिसमें आईपीएल भी शामिल है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि अगर प्रशंसकों के स्वास्थ की बात है तो वह बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलने को भी तैयार हैं.

Advertisement

रहाणे ने कहा, 'कोविड-19 महामारी ने हर किसी को बताया है कि अप्रत्याशित चीजें हो सकती हैं, इसलिए हम जो कर रहे हैं उसमें खुश रहना चाहिए.'

शोएब अख्तर ने सुनाई बुरी खबर, अगले एक साल तक नहीं हो सकता क्रिकेट!

रहाणे ने कहा, 'साथ ही हमारे पास जो है, उसकी कद्र करनी चाहिए. यह जरूरी है कि हम अपनी रोज की जिंदगी में सकारात्मकता और धैर्य बनाए रखें. मुझे लगता है कि इससे हमें निश्चित तौर पर आगे जाने में मदद मिलेगी.'

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'जहां तक आईपीएल और बाकी खेलों की बात है तो मुझे लगता है कि यह बिना दर्शकों के खेले जा सकते हैं. हम सभी ने खाली स्टेडियमों में घरेलू क्रिकेट खेली है. यह अनुभव सभी खिलाड़ियों को है.'

युवराज बोले- 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में मैच रेफरी ने मेरे बल्ले की जांच की

Advertisement

रहाणे ने कहा, 'जाहिर सी बात है कि हम अपने प्रशंसकों के बिना कुछ नहीं हैं और इसलिए हमारे लिए उनकी सुरक्षा पहले है. मुझे लगता है कि अगर वो घर से भी मैच देखेंगे तो यह उनके लिए काफी अच्छा अनुभव होगा. प्रशंसकों की सुरक्षा अहम है और अगर हमें खाली स्टेडियमों में खेलना पड़ा तो हम इसके लिए तैयार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement