IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बुधवार को जब बेंगलुरु पहुंची, तो एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. टीम जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने विधान सौध (विधानसभा) की ओर निकली, तो सड़क के दोनों ओर खड़े फैंस टीम के लिए तालियां और नारे लगा रहे थे. लेकिन ये तमाम जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.
लेकिन इस हादसे के बावजूद स्टेडियम के भीतर जश्न चलता रहा. RCB ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीता. इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम में 35 हजार लोगों की क्षमता थी. लेकिन 3 लाख से ज्यादा लोग बाहर जमा हो गए. इस हादसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां जानें....
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मेरी डॉक्टर्स से बात हुई है. सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं. उनका मुफ्त इलाज किया जा रहा है. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.
सीएम सिद्धारमैया ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि हम डॉक्टरों के संपर्क में बने हुए हैं. हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर युवा थे.
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर दुख जताते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम में 35 हजार की क्षमता थी. लेकिन बाहर 3 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए. इस हादसे में 11 लोगों की जान गई है. हम लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
बेंगलुरु भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.'
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आजतक से कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि कुछ खामियां थीं. बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है. लेकिन यह एक सबक है जिसे सीखा जा सकता है. आगे चलकर इस तरह के जीत के जश्न के लिए नए नियम बनाए जाएंगे.
भगदड़ की घटना पर भाजपा एमएलसी चालावाड़ी नारायणस्वामी ने कहा, 'यह हादसा सरकार की वजह से हुई. उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि कितने लोग आएंगे, क्या सावधानियां बरतनी होंगी. यह सुरक्षा में चूक है.'
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बेंगलुरु में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी अधिकारियों से बात की है. मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा. मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. अभी मृतकों की सही संख्या नहीं बताई जा सकती. हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. हमने कार्यक्रम छोटा कर दिया। कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया. हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट...
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी संख्या में फैंस मौजूद हैं. ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी भी जश्न मना रहे हैं. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार जब बोलने के लिए मंच पर आए तो फैंस ने आरसीबी-आरसीबी का नारा लगाया. सुनें रजत पाटीदार ने क्या कहा....
विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस को संबोधित किया
स्टेडियम में आईपीएल खिताब लेकर रजत पाटीदार पहुंचे. इससे पहले विराट कोहली ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया.
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोगों की दुआओं की वजह से आज हम कप जीत सके हैं. मैं 18 साल से इस टीम को सपोर्ट कर रहे फैंस का शुक्रगुजार हूं और मैं हमेशा इस टीम के साथ रहूंगा.
आरसीबी की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गई है. सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है.
कर्नाटक गवर्नर ने आरसीबी को आईपीएल खिताब जीतने की बधाई दी है.
बेंगलुरु विधानसभा में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने हर आरसीबी प्लेयर से मुलाकात की.
आरसीबी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु विधानसभा पहुंचे. जहां सीएम सिद्धारमैया ने सभी को सम्मानित किया. 17 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है.
आरसीबी की टीम ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु विधानसभा पहुंच गई है. यहां सीएम सिद्धारमैया खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. उधर, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस हैं.
विक्ट्री परेड से पहले ही बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है.
आईपीएल खिताब जीतने के एक दिन बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर भी साझा की है.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आरसीबी खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है. विधानसभा के बाद आरसीबी की टीम स्टेडियम के लिए रवाना होगी.
आरसीबी की टीम होटल से बेंगलुरु विधानसभा के लिए रवाना हो गई है. यहां कर्नाटक सरकार खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी.
आरसीबी फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए हैं. पुलिस लगातार उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. भारी संख्या में फैंस कोहली की झलक पाने के लिए पहुंचे हैं.
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस पहुंचे हैं.
बेंगलुरु विधानसभा में आरसीबी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. टीम बस में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं. आरसीबी प्लेयर्स सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात करेंगे.
IPL 2025 चैम्पियन RCB के बेंगलुरु पहुंचने पर सड़क के दोनों ओर फैन्स जुटे हुए हैं. बस उनकी एक ही हसरत है कि कैसे भी उनके पसंदीदा प्लेयर्स की एक झलक उनको दिख जाए....
IPL 2025 चैम्पियन टीम RCB के लिए बेंगलुरु में जगह-जगह लोग अतरंगी अंदाज में स्वागत करते दिख रहे हैं.
बेंगलुरु की सड़कों पर आरसीबी फैंस में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. हाथों में टीम का झंडा लिए लोग कोहली-कोहली के नारे लगा रहे हैं.
बेंगलुरु की सड़कों पर RCB फैन्स का हुजूम उमड़ आया है, इस वीडियो में देखें फैन्स का जोश
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी शिवकुमार ने कहा- RCB टीम की 18 साल की मेहनत रंग लाई है, #IPLFinals2025 में मिली जीत ने सभी कन्नड़वासियों को गर्व महसूस कराया है.
17 साल बाद आरसीबी की टीम आईपीएल चैंपियन बनी है. इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. थोड़ी देर में टीम के खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे.
आरसीबी की महाजीत के बाद कर्नाटक सरकार की ओर से बताया गया है कि आरसीबी खिलाड़ियों को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा.
RCB विक्ट्री परेड आज शाम 5 बजे होनी है. इस परेड के के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जाएगा.
आरसीबी खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस आरसीबी का झंडा लिए बेंगलुरु में विधानसभा के बाहर खड़े हैं. यहां आरसीबी खिलाड़ियों को कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
पहले ऐसी खबरें थीं IPL में जीत पर RCB की विक्ट्री परेड विधान सौधा (विधानसभा) से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक टीम की विजय परेड निकाली जाएगी, लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं होगा.
गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा- ‘म बस से विधान सौधा आएगी और बस से ही क्रिकेट स्टेडियम जाएगी. सुरक्षा कारणों से खुले वाहन में कोई विजय परेड नहीं होगी. मुख्यमंत्री द्वारा टीम के सम्मान के बाद एक या दो खिलाड़ी टीम की ओर से बोलेंगे. इसके अलावा कुछ नहीं होगा. केएससीए स्टेडियम पर कार्यक्रम होगा जिसके लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम किये गए हैं.’ बेंगलुरू पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श के अनुसार चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर प्रवेश के रास्ते उन्हीं के लिए खुले होंगे जिनके पास टिकट और पास हो.
आरसीबी फैंस अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए विधान सौधा के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. आरसीबी की टीम विधान सौधा पहुंचेगी, जहां उन्हें कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
RCB की IPL 2025 में जीत पर गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने RCB को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा,‘मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं. पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है. आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता. मैं बहुत खुश हूं.’
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रजत पाटीदार के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार इतिहास रच दिया है. RCB की टीम ने 3 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराया. बुधवार (4 जून) को बेंगलुरु में टीम का ग्रैंड वेलकम हुआ. टीम के स्वागत के लिए विक्ट्री परेड निकाली जा रही है.
आरसीबी की जीत के बाद पहले बेंगलुरु में खुली बस में विक्ट्री परेड का कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक और बारिश के कारण खुली बस में परेड मुमकिन नहीं है. बीती रात भीड़ को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो गया था, इसलिए यह फैसला लिया गया.