Advertisement

Live: '35 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में 3 लाख फैंस पहुंचे...', बेंगलुरु भगदड़ में 11 मौतों पर बोले CM सिद्धारमैया

aajtak.in | बेंगलुरु | 04 जून 2025, 9:05 PM IST

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद बुधवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के भव्य स्वागत की तैयारी थी. लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. बता दें कि मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़.

IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बुधवार को जब बेंगलुरु पहुंची, तो एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. टीम जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने विधान सौध (विधानसभा) की ओर निकली, तो सड़क के दोनों ओर खड़े फैंस टीम के लिए तालियां और नारे लगा रहे थे. लेकिन ये तमाम जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.

लेकिन इस हादसे के बावजूद स्टेडियम के भीतर जश्न चलता रहा.  RCB ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीता. इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम में 35 हजार लोगों की क्षमता थी. लेकिन 3 लाख से ज्यादा लोग बाहर जमा हो गए.  इस हादसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां जानें....

9:05 PM (7 महीने पहले)

हादसे के बाद देखें चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर का नजारा

Posted by :- Akash

 

8:08 PM (7 महीने पहले)

सभी घायल खतरे से बाहर हैः सीएम सिद्धारमैया

Posted by :- Akash

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मेरी डॉक्टर्स से बात हुई है. सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं. उनका मुफ्त इलाज किया जा रहा है. सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.

8:06 PM (7 महीने पहले)

मृतकों के परिजनों को 10 लाख की सहायता देंगेः सिद्धारमैया

Posted by :- Akash

सीएम सिद्धारमैया ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि हम डॉक्टरों के संपर्क में बने हुए हैं. हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर युवा थे.

8:02 PM (7 महीने पहले)

35 हजार की क्षमता थी, लेकिन 3 लाख लोग आ गए, भगदड़ पर बोले सीएम सिद्धारमैया

Posted by :- Akash

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर दुख जताते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम में 35 हजार की क्षमता थी. लेकिन बाहर 3 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए. इस हादसे में 11 लोगों की जान गई है. हम लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं.

Advertisement
7:41 PM (7 महीने पहले)

बेंगलुरु भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया

Posted by :- Vishnu Rawal

बेंगलुरु भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.'

7:25 PM (7 महीने पहले)

इस कार्यक्रम में हमारा कोई रोल नहीं था: BCCI

Posted by :- Akash

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आजतक से कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि कुछ खामियां थीं. बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है. लेकिन यह एक सबक है जिसे सीखा जा सकता है. आगे चलकर इस तरह के जीत के जश्न के लिए नए नियम बनाए जाएंगे.

6:51 PM (7 महीने पहले)

बीजेपी MLC ने सिद्धारमैया सरकार को घेरा

Posted by :- Akash

भगदड़ की घटना पर भाजपा एमएलसी चालावाड़ी नारायणस्वामी ने कहा, 'यह हादसा सरकार की वजह से हुई. उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि कितने लोग आएंगे, क्या सावधानियां बरतनी होंगी. यह सुरक्षा में चूक है.'

 

6:46 PM (7 महीने पहले)

कर्नाटक बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- Akash

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

 

6:45 PM (7 महीने पहले)

भगदड़ में घायल लोगों से मिलने पहुंचे कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष

Posted by :- Akash

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बेंगलुरु में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे.

 

Advertisement
6:41 PM (7 महीने पहले)

हादसे पर क्या बोले कर्नाटक डिप्टी सीएम

Posted by :- Akash

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी अधिकारियों से बात की है. मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा. मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. अभी मृतकों की सही संख्या नहीं बताई जा सकती. हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. हमने कार्यक्रम छोटा कर दिया। कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया. हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.

6:33 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों ने कराया फोटोशूट

Posted by :- Akash

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट...

 

6:30 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: खिलाड़ियों की एक झलक पाने को फैंस दिखे बेताब

Posted by :- Akash

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी संख्या में फैंस मौजूद हैं. ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी भी जश्न मना रहे हैं. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

 

6:24 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: रजत पाटीदार ने अपनी स्पीच में क्या कहा

Posted by :- Akash

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार जब बोलने के लिए मंच पर आए तो फैंस ने आरसीबी-आरसीबी का नारा लगाया. सुनें रजत पाटीदार ने क्या कहा....

 

6:15 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: कोहली ने फैंस को किया संबोधित

Posted by :- Akash

विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस को संबोधित किया

 

Advertisement
6:12 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: ट्रॉफी लेकर पहुंचे रजत पाटीदार

Posted by :- Akash

स्टेडियम में आईपीएल खिताब लेकर रजत पाटीदार पहुंचे. इससे पहले विराट कोहली ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया. 

6:10 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: कोहली ने फैंस का किया शुक्रिया

Posted by :- Akash

आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोगों की दुआओं की वजह से आज हम कप जीत सके हैं. मैं 18 साल से इस टीम को सपोर्ट कर रहे फैंस का शुक्रगुजार हूं और मैं हमेशा इस टीम के साथ रहूंगा.

6:06 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची आरसीबी टीम

Posted by :- Akash

आरसीबी की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गई है. सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है.

 

6:01 PM (7 महीने पहले)

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने आरसीबी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Posted by :- Akash

 

5:59 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: आरसीबी की जीत पर क्या बोले कर्नाटक गवर्नर

Posted by :- Akash

कर्नाटक गवर्नर ने आरसीबी को आईपीएल खिताब जीतने की बधाई दी है. 

 

Advertisement
5:52 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: विधानसभा में खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Posted by :- Akash

बेंगलुरु विधानसभा में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने हर आरसीबी प्लेयर से मुलाकात की.

 

5:49 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: सीएम सिद्धारमैया ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Posted by :- Akash

आरसीबी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु विधानसभा पहुंचे. जहां सीएम सिद्धारमैया ने सभी को सम्मानित किया. 17 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है.

सीएम सिद्धारमैया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
5:43 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: विधानसभा पहुंची आरसीबी की टीम

Posted by :- Akash

आरसीबी की टीम ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु विधानसभा पहुंच गई है. यहां सीएम सिद्धारमैया खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. उधर, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस हैं.

 

5:34 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: बेंगलुरु के कई इलाकों में हो रही बारिश

Posted by :- Akash

विक्ट्री परेड से पहले ही बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है.

 

5:02 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: कोहली ने इंस्टा पर की भावुक पोस्ट

Posted by :- Akash

आईपीएल खिताब जीतने के एक दिन बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर भी साझा की है.

 

Advertisement
4:59 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम में भव्य आयोजन

Posted by :- Akash

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आरसीबी खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है. विधानसभा के बाद आरसीबी की टीम स्टेडियम के लिए रवाना होगी.

4:54 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: होटल से विधानसभा के लिए रवाना हुई आरसीबी टीम

Posted by :- Akash

आरसीबी की टीम होटल से बेंगलुरु विधानसभा के लिए रवाना हो गई है. यहां कर्नाटक सरकार खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी.

 

 

4:52 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों पर चढ़े फैंस

Posted by :- Akash

आरसीबी फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए हैं. पुलिस लगातार उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. भारी संख्या में फैंस कोहली की झलक पाने के लिए पहुंचे हैं.

 

 

4:34 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस पर पुलिस ने लाठी भांजी

Posted by :- Akash

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस पहुंचे हैं.

 

4:29 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: बेंगलुरु विधानसभा में खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Posted by :- Akash

बेंगलुरु विधानसभा में आरसीबी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. टीम बस में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं. आरसीबी प्लेयर्स सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात करेंगे.

 

 

Advertisement
4:28 PM (7 महीने पहले)

बेंगलुरु में हर तरफ केवल 'RCB-RCB' नाम की गूंज

Posted by :- Krishan Kumar

IPL 2025 चैम्प‍ियन RCB के बेंगलुरु पहुंचने पर सड़क के दोनों ओर फैन्स जुटे हुए हैं. बस उनकी एक ही हसरत है क‍ि कैसे भी उनके पसंदीदा प्लेयर्स की एक झलक उनको द‍िख जाए....

4:25 PM (7 महीने पहले)

IPL चैम्प‍ियन RCB के ल‍िए द‍िखी गजब की दीवानगी

Posted by :- Krishan Kumar

IPL 2025 चैम्प‍ियन टीम RCB के ल‍िए बेंगलुरु में जगह-जगह लोग अतरंगी अंदाज में स्वागत करते द‍िख रहे हैं. 

4:21 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: आरसीबी फैंस में जबरदस्त उत्साह

Posted by :- Akash

बेंगलुरु की सड़कों पर आरसीबी फैंस में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. हाथों में टीम का झंडा लिए लोग कोहली-कोहली के नारे लगा रहे हैं.

 

4:19 PM (7 महीने पहले)

RCB फैन्स का बेंगलुरु की सड़कों पर जनसैलाब

Posted by :- Krishan Kumar

बेंगलुरु की सड़कों पर RCB फैन्स का हुजूम उमड़ आया है, इस वीडियो में देखें फैन्स का जोश

4:11 PM (7 महीने पहले)

डी श‍िवकुमार बोले- RCB की मेहनत रंग लाई

Posted by :- Krishan Kumar

कर्नाटक के ड‍िप्टी सीएम डी श‍िवकुमार ने कहा- RCB टीम की 18 साल की मेहनत रंग लाई है, #IPLFinals2025 में मिली जीत ने सभी कन्नड़वासियों को गर्व महसूस कराया है. 

 

Advertisement
4:10 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस

Posted by :- Akash

17 साल बाद आरसीबी की टीम आईपीएल चैंपियन बनी है. इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. थोड़ी देर में टीम के खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे.

 

4:06 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ियों का होगा सम्मान

Posted by :- Akash

आरसीबी की महाजीत के बाद कर्नाटक सरकार की ओर से बताया गया है कि आरसीबी खिलाड़ियों को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा.

 

4:03 PM (7 महीने पहले)

RCB की व‍िक्ट्री परेड, फ‍िर च‍िन्नास्वामी में जश्न

Posted by :- Krishan Kumar

RCB व‍िक्ट्री परेड आज शाम 5 बजे होनी है. इस परेड के के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जाएगा.

4:00 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: विधानसभा के बाहर भारी भीड़

Posted by :- Akash

आरसीबी खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस आरसीबी का झंडा लिए बेंगलुरु में विधानसभा के बाहर खड़े हैं. यहां आरसीबी खिलाड़ियों को कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

 

3:59 PM (7 महीने पहले)

ओपन बस में नहीं हो रही RCB की व‍िक्ट्री परेड

Posted by :- Krishan Kumar

पहले ऐसी खबरें थीं IPL में जीत पर RCB की व‍िक्ट्री परेड विधान सौधा (व‍िधानसभा) से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक टीम की विजय परेड निकाली जाएगी, लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं होगा. 

गृहमंत्री जी परमेश्वरा  ने कहा- ‘म बस से विधान सौधा आएगी और बस से ही क्रिकेट स्टेडियम जाएगी. सुरक्षा कारणों से खुले वाहन में कोई विजय परेड नहीं होगी. मुख्यमंत्री द्वारा टीम के सम्मान के बाद एक या दो खिलाड़ी टीम की ओर से बोलेंगे. इसके अलावा कुछ नहीं होगा. केएससीए स्टेडियम पर कार्यक्रम होगा जिसके लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम किये गए हैं.’ बेंगलुरू पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श के अनुसार चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर प्रवेश के रास्ते उन्हीं के लिए खुले होंगे जिनके पास टिकट और पास हो.

Advertisement
3:56 PM (7 महीने पहले)

RCB Victory Parade Live: कोहली की झलक पाने को उमड़े फैंस

Posted by :- Akash

आरसीबी फैंस अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए विधान सौधा के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. आरसीबी की टीम विधान सौधा पहुंचेगी, जहां उन्हें कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

 

 

3:56 PM (7 महीने पहले)

गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा- कोहली रोल मॉडल हैं

Posted by :- Krishan Kumar

RCB की IPL 2025 में जीत पर गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई.

 

3:54 PM (7 महीने पहले)

सीएम सिद्धारमैया ने RCB को जीत की बधाई दी

Posted by :- Krishan Kumar

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने RCB को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा,‘मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं. पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है. आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता. मैं बहुत खुश हूं.’

3:54 PM (7 महीने पहले)

आरसीबी की महाजीत पर निकाली जा रही विक्ट्री परेड

Posted by :- Akash

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में रजत पाटीदार के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार इत‍िहास रच द‍िया है. RCB की टीम ने 3 जून को पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराया. बुधवार (4 जून) को बेंगलुरु में टीम का ग्रैंड वेलकम हुआ. टीम के स्वागत के ल‍िए व‍िक्ट्री परेड न‍िकाली जा रही है.

3:53 PM (7 महीने पहले)

खुली बस में नहीं होगी विक्ट्री परेड

Posted by :- Akash

आरसीबी की जीत के बाद पहले बेंगलुरु में खुली बस में विक्ट्री परेड का कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक और बारिश के कारण खुली बस में परेड मुमकिन नहीं है. बीती रात भीड़ को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो गया था, इसलिए यह फैसला लिया गया.