Munaf Patel, IPL 2025 Fine: दिल्ली कैपिटल्स टीम के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जुर्माना लगाया है. 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच मे अरुण जेटली स्टेडियम में मुनाफ चौथे अंपायर के साथ बहस करते हुए दिखाई दिए. मुनाफ 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे.
मुनाफ ने अंपायर से जो बहस की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें मुनाफ को चौथे अंपायर के साथ तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर अपना संदेश देने के लिए किसी खिलाड़ी को मैदान में भेजने से मना कर दिया था.
देखें वो वीडियो....
मुनाफ पटेल पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट प्वाइंट भी काटा गया है. मुनाफ़ पटेल ने आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है. मुनाफ ने मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया. कोड ऑफ कंडक्टर के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.
आर्टिकल 2.20 के अंतर्गत उल्लंघनों के उदाहरणों में शामिल हैं:
अवैध उपकरण का उपयोग करना: इसमें ऐसे बल्ले या विकेटकीपिंग दस्ताने शामिल हो सकते हैं जो आईसीसी के नियमों के अनुरूप नहीं हैं
मैच के नियमों का पालन न करना: इसमें सही गियर न पहनना या मैच की शर्तों या नियमों का पालन न करना शामिल हो सकता है.
खेल भावना के विपरीत अन्य आचरण: यह एक व्यापक श्रेणी है जिसमें कोई भी ऐसा व्यवहार शामिल है जिसे अनुचित, अपमानजनक या अनुचित माना जाता है.
लेवल 1 उल्लंघन आर्टिकल 2.20 के तहत, आधिकारिक फटकार से लेकर खिलाड़ी की मैच फीस के 50% तक के जुर्माने और एक या दो डिमेरिट अंक तक के दंड का परिणाम हो सकता है.
मैच की बात करें तो दिलली ने सुपर ओवर में आरआर को हराकर आईपीएल 2025 की प्वाइंट टेबल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स का सामना 19 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से होगा.
aajtak.in