IPL में इस बार फर्स्ट टाइम कैप्टन का जलवा... दिग्गज टीमों की हवा टाइट, पॉइंट्स टेबल भी हुआ रोचक

आईपीएल 2025 की अंकतालिका अभी से रोचक हो चली है. अभी 5 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक समान 4-4 अंक हैं. जबकि दो टीमों के 6-6 पॉइंट्स हैं. तीन टीमों के दो-दो अंक भी हैं.

Advertisement
Axar Patel and Pat Cummins (Photo-PTI) Axar Patel and Pat Cummins (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. 6 अप्रैल (रविवार) तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ेंगे, प्लेऑफ का गणित भी रोचक होता चला जाएगा. आईपीएल में इस बार फर्स्ट टाइम कैप्टन का जलवा देखने को मिल रहा है, जबकि दिग्गज टीमों की हालत उतनी अच्छी नहीं दिख रही है.

नए कप्तान आईपीएल में मचा रहे धमाल

Advertisement

कप्तानी में सबसे ज्यादा कमाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नए कप्तान अक्षर पटेल कर रहे हैं. अक्षर के अंडर दिल्ली की टीम अब तक अजेय हैं और उसने लगातार तीन मैच जीते हैं. दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पराजित किया. सीएसके के खिलाफ तो दिल्ली की जीत काफी खास रही. 15 साल बाद चेपॉक में दिल्ली ने सीएसके पर जीत हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले नंबर पर है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के न्यू कैप्टन रजत पाटीदार की कप्तानी भी अब तक बेहतरीन रही है. पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने तीन में से दो मैच जीते हैं. पहले आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उसके होमग्राउंड पर हराया. फिर चेन्नई सुपर किंग्स को भी उसके घर में पराजित किया. देखा जाए तो 2008 के बाद पहली बार सीएसके को आरसीबी के खिलाफ अपने घर में हार झेलनी पड़ी. सीएसके के बाद आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना किया, हालांकि वो मुकाबला आरसीबी हार गई. आरसीबी की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी नए कप्तान पर दांव लगाया. लखनऊ ने ऋषभ पंत, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे और पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी. इनकी कप्तानी भी शानदार रही है. पंजाब चौथे, कोलकाता पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स छठे नंबर पर है. ये अलग बात है कि पंत, रहाणे और श्रेयस को पहले से ही आईपीएल में कप्तानी का अनुभव रहा है.

उधर मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पुराने कैप्टन पर ही भरोसा जताया. इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा है. ये तीनों टीमें मिलकर 11 आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन मौजदा सीजन में आखिरी से तीन स्थान पर हैं. गुजरात और राजस्थान की बात करें, तो इन दोनों टीमों ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है. अंकतालिका में गुजरात दूसरे और राजस्थान सातवें नंबर पर है.

देखा जाए तो आईपीएल की अंकतालिका अभी से रोचक हो चली है. अभी कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के एक समान 4-4 अंक हैं. जबकि दो टीमों दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के 6-6 पॉइंट्स हैं. उधर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दो-दो अंक हैं. ऐसे में नेट-रनरेट के आधार पर ये टीमें एक-दूसरे से आगे या पीछे हैं. आईपीएल 2025 में अब हर मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Advertisement

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में निकोलस पूरन सबसे ऊपर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बल्लेबाज ने 4 मैचों में 218.47 की स्ट्राइक-रेट से 201 रन बनाए हैं. पूरन ने 16 छक्के और 18 चौके लगाए हैं. पूरन के बाद साई सुदर्शन (191 रन), मिचेल मार्श (184) और सूर्यकुमार यादव (171) का नंबर आता है.

उधर चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद 10 विकेटों के मौजूदा सीजन में फिलहाल सबसे सबसे सफल गेंदबाज है. उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क और गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद सिराज हैं. मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज दोनों ने ही अब तक 9-9 विकेट चटकाए हैं.

IPL 2025 की टीमें और उनके कप्तान
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार
गुजरात टाइटन्स- शुभमन गिल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement