IPL 2024, Yashasvi Jaiswal: जायसवाल नहीं खेल पा रहे आईपीएल में 'यशस्वी' पारी, अब तक रहे फुस्स... कहीं वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट ना जाए!

आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आने वाले मैचों में यशस्वी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगे, नहीं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal (@Getty Images) Yashasvi Jaiswal (@Getty Images)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RCB) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया. राजस्थान की मौजूदा सीजन में यह लगातार चौथी जीत रही और वह अंकतालिका में पहले पोजीशन पर आ चुकी है. दूसरी ओर आरसीबी की पांच मैचों में यह चौथी हार रही.

यशस्वी की फॉर्म को क्या हुआ?

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखा रही है. मगर इसके बावजूद उसके लिए चिंता का सबब यशस्वी जायसवाल हैं, जिनकी फॉर्म कुछ बढ़िया नहीं दिख रही है. 22 साल के यशस्वी ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल चार पारियों में 9.75 की औसत से महज 39 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच में तो यशस्वी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने पारी की दूसरी गेंद पर ही चलता कर दिया.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस आईपीएल सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी मायने रखने वाला है. आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन होगा. टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़ पहले ही इस बात का संकेत दे चुके हैं. ऐसे में यशस्वी के पास भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका है.

हालांकि यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे वो खुद भी निराश होंगे. आने वाले मैचों में यशस्वी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगे, नहीं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

Advertisement

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

इंग्लैंड सीरीज में छाए रहे थे यशस्वी

हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी थी. उस सीरीज में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धांसू प्रदर्शन किया और 5 मैचों में सबसे ज्यादा 712 रन बना दिए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने 2 दोहरे शतक भी लगाए थे. साथ ही 3 फिफ्टी जड़ीं.

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

आईपीएल 2023 में गरजा था यशस्वी का बल्ला

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 48.08 का रहा. यशस्वी को आईपीएल 2023 में प्रदर्शन करने का ईनाम मिला था. यशस्वी जायसवाल का इसके बाद 12 जुलाई 2023 से शुरू हुए वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू हुआ. अपने पहले ही टेस्ट मैच में  उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी.

यशस्वी जायसवाल ने अबतक भारत के लिए 9 टेस्ट और 17 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में यशस्वी ने 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी के नाम पर 33.46 के एवरेज से 502 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी ने 1 शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement