Virat Kohli Fan Breaches IPL Security: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. शनिवार (6 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई.
खिलाड़ियों की सुरक्षा में फिर लगी सेंध
इस मुकाबले में एक गजब वाकया देखने को मिला, जब एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने बीच मैदान पर आ गया. उस फैन ने आरसीबी की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके पीछे विराट कोहली का नाम और जर्सी नंबर लिखा हुआ था. वह फैन कोहली से गले मिलते भी दिखा. हालांकि जल्द ही सिक्योरिटी पर्सन दौड़ कर मैदान पर आए और उन्होंने फैन को ग्राउंड से बाहर निकाला.
देखा जाए तो इस सीजन में तीसरी बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वनाखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक दर्शक मैदान में घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया था. तब रोहित स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और ईशान विकेटकीपिंग कर रहे थे. अचानक अपने पीछे किसी बाहरी व्यक्ति को देखकर पहले रोहित और फिर ईशान डर गए थे. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्होंने पकड़कर उस दर्शक को मैदान के बाहर किया.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर भारी पड़े शतकवीर जोस बटलर, RCB को हराकर टॉप पर राजस्थान रॉयल्स
इससे पहले 25 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में भी सुरक्षा व्यवस्था में चूक देखने को मिली थी. तब भी विराट कोहली से मिलने एक फैन अचानक उनके पास पहुंच गया था. विराट कोहली तब बल्लेबाजी कर रहे थे. वो फैन सीधे कोहली के पास जा पहुंचा और पैरों में जाकर गिर गया. उस फैन ने कोहली के पैर भी छुए. बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स उस फैन को पकड़कर बाहर ले गए.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और जोस बटलर हैं, जिन्होंने छह-छह शतक लगाए. कोहली की शतकीय पारी पर जोस बटलर ने पानी फेर दिया. बटलर ने भी नाबाद शतक जड़कर राजस्थान को जीत दिलाई.
आईपीएल में सर्वाधिक शतक
8- विराट कोहली
6- क्रिस गेल
6- जोस बटलर
4- केएल राहुल
4- डेविड वॉर्नर
4- शेन वॉटसन
aajtak.in