Virat Kohli, RCB Team in IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पीछे पड़ा 'रात का भूत'... दिन में बन जाते हैं शेर, IPL में विराट कोहली की अजीब टेंशन?

IPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हालत एकदम पतली नजर आ रही है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस RCB टीम ने अब तक 10 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 जीते हैं. इसी टीम की हालत इतनी बुरी है कि वो अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है.

Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली. (@BCCI) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली. (@BCCI)

श्रीबाबू गुप्ता

  • बेंगलुरु,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

Virat Kohli, RCB Team in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पीछे 'रात का भूत' पड़ गया है. जबकि दिन में यही खिलाड़ी शेर हो जाते हैं.

दरअसल, IPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हालत एकदम पतली नजर आ रही है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस RCB टीम ने अब तक 10 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 जीते हैं. इसी टीम की हालत इतनी बुरी है कि वो अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है.

Advertisement

पिछले सीजन से ही पीछे पड़ गया ये भूत

विराट कोहली की RCB टीम को अब इस सीजन में 4 मुकाबले और खेलने हैं. मगर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म ही समझो. मगर उसकी यह हालत 'रात के भूत' के कारण हो रही है, जो उसके पीछे पड़ा है.

'रात का भूत' मतलब रात के मुकाबलों में आरसीबी के खराब रिकॉर्ड से है ना कि किसी भूत या आत्मा से. दूसरी ओर जब भी दिन के मुकाबले हुए हैं उनमें यही आरसीबी टीम दूसरों पर हावी हो जाती है. रात के मैचों में आरसीबी का यह खराब रिकॉर्ड पिछले यानी 2023 सीजन से ही शुरू हो गया है.

रात के मैचों में बेंगलुरु टीम का बुरा हाल

बता दें कि 2023 से लेकर अब तक (29 अप्रैल) आरसीबी ने IPL में 24 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इस बेंगलुरु टीम ने 6 मैच दिन में (3.30 बजे से) खेले, जबकि 18 मुकाबले रात वाले (शाम 7.30 बजे से) खेले. इस दौरान दिन वाले मुकाबलों में आरसीबी का रिकॉर्ड दमदार रहा है.

Advertisement

आरसीबी ने दिन में खेले गए इन सभी 6 में से 5 मैच जीते हैं. यानी इस बात से साबित होता है कि वो दिन के मुकाबलों में शेर बन जाते हैं. मगर रात के मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. यही उनके खराब रिकॉर्ड का बड़ा कारण भी रहा. रात में हुए 18 में से आरसीबी ने सिर्फ 5 ही मैच जीते हैं.

कोहली समेत सीनियर्स के लिए टेंशन

आरसीबी टीम का यह रिकॉर्ड कोचिंग स्टाफ के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान डु प्लेसिस और मैक्सवेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह एक एक टेंशन वाली बात भी है. उन्हें इस ओर ध्यान देना होगा और एक रणनीति के तहत इस प्रदर्शन को सुधारना होगा.

दिन-रात वाले मैचों में RCB का रिकॉर्ड (2023 से)

दिन में हुए मैच: 6
RCB जीता: 5

रात में हुए मैच: 18
RCB जीता: 5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement