IPL: बीसीसीआई ने बदला बड़ा नियम, वक्त की पाबंदी को लेकर हुआ सख्त

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बीसीसीआई ने नियम ने बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे.

Advertisement
BCCI changes rule BCCI changes rule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • बीसीसीआई ने IPL के नियमों में किया बदलाव
  • हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे
  • सॉफ्ट सिग्नल को भी आउट कर चुकी है बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बीसीसीआई ने नियम ने बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे. इससे पहले 20वां ओवर  90वें मिनट में जरूर शुरू होने का नियम था. 

बीसीसीआई के मुताबिक, मैच की टाइमिंग को नियंत्रित करने के लिए हर पारी का 20वां ओवर 90 मिनट में समाप्त होना चाहिए. पहले 20वां ओवर 90वें मिनट में शुरू होना चाहिए था. बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल मैचों में हर घंटे में औसतन 14.11 ओवर फेंकने होंगे. बिना किसी रुकावट के होने वाले मैच की एक पारी 90 मिनट में खत्म होनी चाहिए. 

Advertisement

IPL से OUT हुआ 'सॉफ्ट सिग्नल'

इससे पहले BCCI ने आईपीएल के नियमों में बड़ा फेरबदल करते हुए 'सॉफ्ट सिग्नल' के नियम को हटा दिया. साथ ही अब थर्ड अंपायर मैदानी अंपायर के नो-बॉल और शॉर्ट रन के निर्णय को भी बदल सकेंगे. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सॉफ्ट सिग्नल को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने इस नियम पर सवाल उठाए थे. 

नए नियम के मुताबिक, मैदानी अंपायरों के पास फैसला रेफर करने से पहले 'सॉफ्ट सिग्नल' देने का अधिकार नहीं रहेगा. इससे पहले अगर मैदानी अंपायर किसी फैसले को लेकर तीसरे अंपायर का सहारा लेता था तो उसे 'सॉफ्ट सिग्नल' देना होता था. इसके अलावे अब तीसरा अंपायर मैदानी अंपायर के नो-बॉल और शॉर्ट रन के निर्णय को भी बदल सकेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement