इंजमाम उल हक बोले- आज के बल्लेबाजों में विव रिचर्ड्स जैसा जोश नहीं दिखता

इंजमाम उल हक ने कहा कि आज के दौर में बेशक ज्यादा स्कोर वाले मैच हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता आज के समय के किसी भी बल्लेबाजों में नहीं देखी.

Advertisement
Inzamam ul Haq Inzamam ul Haq

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि आज के दौर में बेशक ज्यादा स्कोर वाले मैच हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता आज के समय के किसी भी बल्लेबाजों में नहीं देखी.

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'मैं एक बार महान रिचर्ड्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा था. वह मेरे पास आए और कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि हम दोनों में से कौन बड़ा छक्का मार सकता है. मैं हंसा और कहा बिल्कुल, मुझे लगा कि वो रिटायर्ड खिलाड़ी हैं और मैं उस समय काफी युवा था और मुझे अपने आप पर भरोसा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'कोहली चौका मार ना' VIDEO पर चहल का मजेदार कमेंट, अनुष्का से की ये रिक्वेस्ट

उन्होंने कहा, पहले ओवर में उन्होंने छक्का मारा जो पार्किंग में गया. इसके बाद मैंने छक्के मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से गया था. मैंने उनसे खुश होकर कहा कि मैंने लंबा छक्का मारा है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: करिश्माई धोनी और रोहित का जलवा, IPL के ऑल टाइम ग्रेट कैप्टन चुने गए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, 'तीसरे ओवर में रिचर्ड्स ने एक और छक्का मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से होते हुए वहां बने घर के पीछे गया. इसके बाद उन्होंने तीन बड़े छक्के मारे. संन्यास के बाद भी रिचर्ड्स इस स्तर की क्रिकेट खेल रहे थे. वह महान खिलाड़ी थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं आज के खेल में बड़े स्कोर वाले मैचों के बाद भी रिचडर्स जैसी आक्रामकता नहीं देखता हूं. वो उच्च स्तर का जुनून था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement