जोहानिसबर्ग में भारतीय महिला टीम की हार, अफ्रीका ने 5 विकेट से पीटा

तीसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं.

Advertisement
क्लोई ट्रिओन क्लोई ट्रिओन

तरुण वर्मा

  • जोहानिसबर्ग,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. हालांकि भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है. 

साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. वांडरर्स की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 17.5 ओवर में महज 133 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

Advertisement

इसी के साथ ही उसने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया. अपनी टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 48 रन बनाए.

इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि मासाबाता क्लास ने 20 रन देकर 2 विकेट झटके.

134 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. अफ्रीका की तरफ से सन लूस ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि क्लोई ट्रिओन ने 15 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

शबनम इस्माइल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. अब सीरीज का अगला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

नहीं चला मिताली का बल्ला

पहले ही ओवर में अनुभवी मिताली राज (00) का विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत और स्मृति ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 55 रन जोड़े. लेग स्पिनर डेन वान नीकर्क ने स्मृति को मोसेलिन डेनियल्स के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

स्मृति ने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा. तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने हरमनप्रीत को विकेट के पीछे कैच कराके पहली सफलता हासिल की और फिर भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement