IND vs PAK T20, Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय महिला टीम, पाकिस्तान से भी खेलना है मुकाबला

कॉमनवेल्थ गेम्स इसी हफ्ते से इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू होंगे. इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ एथलेटिक्स, स्क्वैश, टेबल टेनिस समेत बाकी टीम भी बर्मिंघम पहुंची हैं. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की 8 महिला टीमों को शामिल किया गया है. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. इन दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.

Advertisement
Indian women team (Twitter) Indian women team (Twitter)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज 28 जुलाई से होगा
  • भारत-पाकिस्तान मैच 31 जुलाई के खेला जाएगा

IND vs PAK T20, Commonwealth Games 2022: इसी हफ्ते से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के बर्मिंघम में पहुंच गई है. टीम इंडिया रविवार देर रात को रवाना हुई थी और सोमवार की देर रात को पहुंची है. कॉमनवेल्थ में ही टीम इंडिया को पाकिस्तान से भी भिड़ना है. क्रिकेट टीम के साथ एथलेटिक्स, स्क्वैश, टेबल टेनिस समेत बाकी टीम भी पहुंची हैं.

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है. इससे पहले 1998 में ऐसा हुआ था. इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट को मौका मिला है, जो पहली बार है. बता दें कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के लगभग 4,500 एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे.

7 अगस्त को होंगे मेडल के लिए मुकाबले

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी गई है. टूर्नामेंट में क्रिकेट गेम्स का पहला मैच 29 जुलाई को होगा. सभी मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाएंगे. क्रिकेट के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे. 

8 महिला टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की 8 महिला टीमों को शामिल किया गया है. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. इन दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए जंग होगी.

Advertisement

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस
ग्रुप बी: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका

कॉमनवेल्थ के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.

स्टैंडबाय: ऋचा घोष, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement