IPL 2022: सबसे महंगी टीम लखनऊ, मेगा ऑक्शन में किसपर लगाएगी दांव, अनुभवी सितारा या भविष्य का हीरो?

आईपीएल में अगले साल कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद इस बार नए नाम जुड़े हैं. अगर लखनऊ की बात करें तो वह किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है, एक नज़र डालिए...

Advertisement
IPL Mega Auction IPL Mega Auction

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • आईपीएल में अब खेलेंगी 10 टीमें
  • लखनऊ बनी है सबसे महंगी टीम

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें देखने को मिलेंगी. इस बार लखनऊ और अहमदाबाद की टीम जुड़ी हैं, ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग और भी विशाल हो गई है. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के पास अब अपनी एक आईपीएल टीम है, ऐसे में यहां जो बड़ी संख्या में दर्शक हैं उनको भी साधा गया है. 

Advertisement

लखनऊ की टीम को RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है, संजीव गोयनका द्वारा खरीदी गई ये टीम अब आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है. संजीव गोयनका का कहना है कि उन्होंने काफी सोच-समझ कर इसमें इन्वेस्ट किया है, अब उनका मकसद एक बढ़िया टीम को बनाना है. 

ऐसे में अगर मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम को देखें, तो कई तरह के कयास लग रहे हैं कि इनके साथ कौन-से प्लेयर जुड़ सकते हैं. या लखनऊ की टीम किन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर विचार कर सकती है. 

किसे मौका देना चाहेगी लखनऊ की टीम

आईपीएल में इस साल काफी बदलाव होने हैं, दो नई टीमें आ गई हैं, टीवी राइट्स भी नए होंगे और अब मेगा ऑक्शन की भी तैयारी है. ऐसे में अगर लखनऊ के नज़रिए से देखें, तो एक नई टीम की कोशिश होगी कि किसी बड़े खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा जाए, ताकि टीम की वैल्यू बढ़ पाए. इस वक्त आईपीएल में यूपी के सबसे बड़े स्टार सुरेश रैना ही हैं, जो लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं.

Advertisement

अगर सीएसके ऑक्शन में रैना को रिटेन नहीं करती है और वो ऑक्शन में जाने की कोशिश करते हैं, तो लखनऊ के पास मौका होगा कि सुरेश रैना को अपने साथ जोड़ सके. अगर ऐसा होता है तो लखनऊ को एक बड़ा स्टार, अनुभवी खिलाड़ी मिल सकता है. सुरेश रैना को साथ लाने से कप्तानी के अवसर भी खुल पाएंगे. 

युवा खिलाड़ियों को मौका भविष्य की तैयारी?

गोयनका ग्रुप ने पहले भी आईपीएल की टीम खरीदी थी, तब पुणे की टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी को जोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया था. साथ ही एमएस धोनी के साथ उनका बड़ा फैनबेस भी पुणे क साथ जुड़ गया था, ऐसे में अब भी लखनऊ के लिए ऐसा फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. साथ ही अगर भविष्य की टीम को तैयार करने की कोशिश में कई उभरते सितारों को मौका मिल सकता है. 

श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों ने हाल ही वक्त में आईपीएल में अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया है. अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में जाता है, तो लखनऊ जैसी नई टीम की कोशिश भी ऐसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की रहेगी. 

क्या होगा मेगा ऑक्शन का फॉर्मूला?

आईपीएल के मेगा ऑक्शन इसी साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में हो सकते हैं. इस दौरान पुरानी टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिल सकता है. इनमें 3 भारतीय खिलाड़ी अधिकतम, 2 विदेशी खिलाड़ी अधिकतम हो सकते हैं. लेकिन कुल खिलाड़ी चार ही होंगे. इसके अलावा नई टीमों को ऑक्शन से बाहर भी कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ रखने का मौका मिल सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement