वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर टीम इंडिया, आसपास भी नहीं कोई टीम

ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में पारी की जीत के साथ भारत के 360 अंक हो गए हैं. भारत ने नौ टीमों की इस चैम्पियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है.

Advertisement
Indian cricket team (BCCI) Indian cricket team (BCCI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर स्थिति मजबूत कर ली
  • डे नाइट टेस्ट में पारी की जीत के साथ भारत के 360 अंक हो गए हैं

भारत ने रविवार को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में पारी की जीत के साथ भारत के 360 अंक हो गए हैं. भारत ने नौ टीमों की इस चैम्पियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है.

Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 2-0 से हराने के बाद घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया और अब बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की.

प्रत्येक सीरीज के दौरान 120 अंक दांव पर लगे होते हैं और सीरीज में मैचों की संख्या के आधार पर अंक बराबर बंटे होते हैं. दो टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक मैच में 60 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि पांच मैचों की सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच 24 अंक का होता है.

गावस्कर बोले- कोहली के पैदा होने से पहले भी जीतती थी टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इससे पहले एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद 56-56 अंक थे. दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के 60 अंक हैं.

Advertisement

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपनी पहली सीरीज खेल रहा है. बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली सीरीज से कोई भी अंक जुटाने में नाकाम रहे हैं.

लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ताज मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement