वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी की जगह ऋषभ पंत को बड़ा मौका

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे के लिए मुंबई में रविवार को अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम की घोषणा की.

Advertisement
Indian Team Squad Announced For West Indies Tour Indian Team Squad Announced For West Indies Tour

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

  • 3 अगस्त से शुरू हो रहे इंडीज दौरे के लिए टी-20, वनडे और टेस्ट टीमों की घोषणा
  • वेस्टइंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत चुने गए
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में आराम दिया गया

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे के लिए मुंबई में रविवार को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टी-20, वनडे और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की. टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल स्क्वॉड में वापसी हुई है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को 38 साल के धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह फिलहाल किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह अगले 2 महीने पैरा सैन्य रेजिमेंट के साथ रहेंगे. वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

शिखर धवन की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हो गई है. जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी20 से आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या को भी पूरे दौरे के लिए आराम दिया गया है. विंडीज दौरे के लिए सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया. टीम में राहुल चाहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे.

राहुल चाहर को उनके चचरे भाई दीपक चाहर के साथ टी-20 में मौका मिला. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला. दिनेश कार्तिक को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया गया है. जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रहेंगे. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली बार वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 में आराम दिया गया है.

तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

तीन वनडे इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

Advertisement

भारत बनाम वेस्टइंडीज- मैच शेड्यूल

पहला टी-20: 3 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

दूसरा टी-20: 4 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

तीसरा टी-20: 6 अगस्त 2019, रात 8:00, गुयाना

पहला वनडे: 8 अगस्त 2019, शाम 7:00, गुयाना

दूसरा वनडे: 11 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे: 14 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

पहला टेस्ट: 22-26 अगस्त, शाम 7:00, एंटिगुआ

दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त से 3 सितंबर, रात 8:00, जमैका

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement