ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना चाहता है भारत, लेकिन कंगारू गेंदबाज बनेंगे चुनौती: चैपल

भारत को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों के लिए 21 नवंबर से 18 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.

Advertisement
इयान चैपल इयान चैपल

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने से पहले भारत को अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर टिकी हैं.

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो.काम’ पर कालम में लिखा, ‘भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपनी प्रतिष्ठिता में सुधार करने उतरेगी. लेकिन, बल्लेबाजी की विसंगतियों पर ध्यान देना होगा.’

Advertisement

एशिया कप 2018: ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज देंगे चुनौती

चैपल ने लिखा, ‘निलंबन के कारण दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा सकते हैं. लेकिन, उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है.’

भारत को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों के लिए 21 नवंबर से 18 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.

चैपल ने कहा, ‘अगर मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन फिट रहते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए समय चुनौतीपूर्ण होगा. इंग्लैंड में हवा में और सीम से मिल रही मूवमेंट से विराट कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाजों के लिए नियमित रूप से परेशानी खड़ी हुई. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त उछाल परेशानी पैदा करेगा.’

Advertisement

तमीम इकबाल को कलाई में फ्रैक्चर, एशिया कप से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया में रोहित अहम खिलाड़ी हो सकते हैं

भारत को 2014-15 के अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. चैपल ने कहा, ‘आत्मविश्वास से भरा और अच्छी फॉर्म में चल रहा रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए आदर्श खिलाड़ी होगा.'

चैपल ने कहा, ‘उसके शॉट अतिरिक्त उछाल से निपटने के लिए सही हैं, लेकिन यह दुख की बात है कि वह कभी टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाया. दौरे के लिए उसे चुनना जुआ होगा.’

इंग्लैंड में हारकर भारत ने बड़ा मौका गंवाया

चैपल ने इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-4 से हारने को मौका गंवाना बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से सीरीज हारने को मौका गंवाने के रूप में देखना चाहिए. लॉर्ड्स में करारी हार के अलावा वे सीरीज में काफी प्रतिस्पर्धी रहे. लेकिन, टीम में सिर्फ प्रतिस्पर्धा पेश करने से कहीं बेहतर करने की क्षमता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement