IND vs NZ Women's World Cup: आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप का यह आठवां और भारतीय टीम का दूसरा मैच था. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
जवाब में टीम इंडिया 46.4 ओवर में 198 रन पर ही सिमट गई. टीम के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 63 बॉल पर 71 रन की पारी खेली. कप्तान मिताली राज ने 31 रन बनाए.
महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पहली बार हार झेलनी पड़ी. अपने दूसरे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने 62 रन से करारी शिकस्त दी है. हालांकि, पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.
टीम इंडिया ने 178 के स्कोर पर 8वां यानी बड़ा विकेट गंवाया. टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 71 रन बनाकर कैच आउट हो गईं. यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए 30 बॉल पर 80 रन की जरूरत.
न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 127 के स्कोर पर छठा झटका दिया. यहां पिछली जीत की स्टार प्लेयर रहीं स्नेह राणा 18 रन बनाकर कैच आउट हुईं.
भारतीय टीम को 97 के स्कोर पर लगातार दो बड़े झटके लगे. पहले कप्तान मिताली राज 31 रन बनाकर स्टम्प आउट हुईं. इसकी अगली ही बॉल पर रिचा घोष भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गईं. हालांकि, टीम ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. फिलहाल, भारतीय टीम- 103/5 (31).
टीम इंडिया ने 26 रन पर दीप्ति शर्मा के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. अब 50 के स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया. यहां शेफाली की जगह टीम में आईं यास्तिका भाटिया 28 रन बनाकर कैच आउट हुईं. भारतीय टीम- 50/3 (20)
भारतीय टीम ने 10 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया है. स्मृति मंधाना 21 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें जेस केर ने कैच आउट कराया. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 11/1 (7).
261 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम मैदान में उतरी. टीम के लिए स्मृति मंधाना के साथ यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग की. शेफाली वर्मा को आज प्लेइंग-11 में नहीं खिलाया गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की महिला टीम 9 विकेट पर 260 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 46 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने अब 261 रन का टारगेट है.
पूजा वस्त्राकर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. उन्होंने पारी के 47वें ओवर में लगातार दो विकेट लिए. पूजा ने ली तहुहू और जेस केर को क्लीन बोल्ड किया. अब तक पूजा ने 4 सफलताएं हासिल कीं.
न्यूजीलैंड टीम ने 233 के स्कोर पर आते-आते पांचवां और छठा विकेट भी गंवा दिया. पहले पूजा वस्त्रकार ने एमी शेटर्थवेट को 75 रन पर शिकार बनाया. इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ ने हेली जेनसेन को क्लीन बोल्ड किया.
175 के स्कोर न्यूजीलैंड टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. दीप्ति शर्मा ने मेडी ग्रीन को शिकार बनाया है. मेडी ने 27 रन बनाए. उन्होंने चौथे विकेट के लिए एमी शेटर्थवेट के साथ फिफ्टी की पार्टनरशिप की.
121 रन पर तीन विकेट के बाद एमी शेटर्थवेट और मेडी ग्रीन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी कर ली है. एमी ने अपनी फिफ्टी भी लगाई.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिलाई. उन्होंने अमेलिया केर को LBW आउट कर पवेलियन भेजा. अमेलिया ने 50 रन की पारी खेली.
न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका 54 रन के स्कोर पर लगा. यहां पूजा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए सोफी डिवाइन को कैच आउट कराया. सोफी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
भारतीय टीम को पहली सफलता 9 रन के स्कोर पर मिली. पूजा वस्त्रकार ने शानदार फील्डिंग करते हुए न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को रन आउट किया. सूजी 5 रन ही बना सकीं.
न्यूजीलैंड ने पारी की शुरुआत की. टीम के लिए सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने ओपनिंग की. जबकि टीम इंडिया के लिए पहला ओवर झूलन गोस्वामी लेकर आईं.
New Zealand Women (Playing XI): Sophie Devine(c), Suzie Bates, Amelia Kerr, Amy Satterthwaite, Maddy Green, Frances Mackay, Katey Martin(w), Hayley Jensen, Lea Tahuhu, Jess Kerr, Hannah Rowe
भारत की प्लेइंग-11:
स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.
टीम इंडिया की कप्तान मिताली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने शेफाली वर्मा की जगह टीम में यास्तिका भाटिया को जगह दी है. वहीं, न्यूज़ीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
महिलाओं के वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और मेजबान न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने हैं. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.