आज भारतीय महिलाएं भी दिखाएंगी दम, अफ्रीका से सीरीज जीतने का मौका

भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेने का मौका है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

Advertisement
स्मृति मंधाना ने 84 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना ने 84 रन बनाए थे.

विश्व मोहन मिश्र

  • किंबरले (साउथ अफ्रीका),
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

आज भारतीय पुरुष और महिला टीमें दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में आमने-सामने होंगी. सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित महिला क्रिकेट टीम बुधवार को सीरीज जीतने के लिए उतरेंगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मैच भी जीतकर भारतीय टीम के पास सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेने का मौका है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

Advertisement

वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के सात महीने बाद खेल रही भारतीय महिला टीम ने कोई कोताही नहीं बरती और पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से 88 रनों से हरा दिया. यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले दौर का मुकाबला भी है. इस चैंपियनशिप के जरिये टीमों को 2021 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा.

भारतीय महिलाओं ने भी अफ्रीका को दी मात, 88 रनों से जीता पहला वनडे

वर्ल्ड कप में उप विजेता रही भारतीय टीम ने इसके बाद इस सीरीज से पहले तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, क्योंकि बीसीसीआई ने टीम के खेलने की कोई योजना ही नहीं बनाई थी. पहले वनडे में हालांकि भारतीय टीम में मैच अभ्यास की कोई कमी नहीं दिखी और टीम ने सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पछाड़ दिया.

Advertisement

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (98 गेंद में 84 रन) के अर्धशतक और कप्तान मिताली राज की 45 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 213 रन बनाए और फिर तेज गेंदबाजों झूलन गोस्वामी (24 रन पर चार विकेट) और शिखा पांडे (23 रन पर तीन विकेट) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 125 रनों पर ढेर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement