टीम इंडिया के बॉलर्स के आगे जिम्बाब्वे टीम नतमस्तक नज़र आए. दीपक चाहर ने लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी की, यहां उन्होंने 3 विकेट लिए. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी तीन-तीन विकेट मिले. जवाब मे ंभारत ने आसानी से 190 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.
भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13वी ंजीत है, जो किसी एक टीम के खिलाफ टीम इंडिया के लिए यह सर्वाधिक है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 12 मुकाबले जीते थे.
भारत ने पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को दस विकेट से मात दे दी है. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा.
भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल 26 ओवर्स की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 153 रन है. शिखर धवन और शुभमन गिल 65-65 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए महज 37 रनों की आवश्यकता है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को बढ़िया शुरुआत मिली है और बिना विकेट खोए ही स्कोर 100 के पार चला गया है. टीम इंडिया के उप-कप्तान शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा है. टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में बिना विकेट खोए 105 रन हो गया है.
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी जम गई है और भारत का स्कोर 50 के पार चला गया है. शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी लगातार रन बना रही है. टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 60 रन हो गया है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और शिखर धवन के साथ कप्तान केएल राहुल नहीं बल्कि शुभमन गिल ही ओपनिंग करने आए हैं. टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 190 रनों का टारगेट मिला है.
पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल साबित हुई. टीम इंडिया के बॉलर्स ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 189 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और 41वें ओवर में ही जिम्बाब्वे की पारी खत्म हो गई. भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए हैं.
भारतीय बॉलिंग के सामने जिम्बाब्वे की टीम की हालत खराब हो चुकी है. सिर्फ 110 के स्कोर पर आठ विकेट गिर गए हैं. जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रेगिस चकाब्वा ने बनाए हैं, वह 35 रन बनाकर आउट हुए. अभी तक भारत की तरफ से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं.
जिम्बाब्वे की टीम के 100 रन के अंदर 6 खिलाड़ी आउट हो गए हैं. स्टार प्लेयर रियान बर्ल भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और प्रसिध्द कृष्णा की बॉल पर शुभमन गिल को अपना कैच थमा बैठे. रियान बर्ल ने 18 बॉल पर 11 ही रन बनाए. जिम्बाब्वे का स्कोर- 20.5 ओवर 83/6.
जिम्बाब्वे की आधी टीम आउट हो गई है. स्टार प्लेयर सिकंदर रजा भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और प्रसिध कृष्णा की बॉल पर शिखर धवन को अपना कैच थमा बैठे. सिकंदर रजा ने 17 बॉल पर 12 ही रन बनाए. जिम्बाब्वे का स्कोर- 16.1 ओवर 66/5
टीम इंडिया की दमदार बॉलिंग के सामने जिम्बाब्वे की हालत खराब हो गई है. सिर्फ शुरुआती दस ओवर में ही जिम्बाब्वे ने अपने चार विकेट खो दिए हैं, दीपक चाहर ने इनमें से तीन विकेट लिए हैं. दीपक चाहर ने अब वीज़ली माधेवेरे को आउट किया है. जिम्बाब्वे का स्कोर 10.1 ओवर में 31/4 हो गया है.
दीपक चाहर के बाद मोहम्मद सिराज ने जिम्बाब्वे को झटका दिया है. सिराज ने शॉन विलियम्स को शिखर धवन के हाथों सिर्फ 1 के स्कोर पर आउट करवाया. जिम्बाब्वे का स्कोर- 9.2 ओवर 31/3
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत हुई है. लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने शुरुआत में ही जिम्बाब्वे को दो झटके दे दिए हैं. दीपक चाहर ने पारी के सातवें ओवर में इनोसेंट काइया (4 रन) को चलता किया और उसके बाद 9वें ओवर में टी. मारुमाणि (8 रन) का विकेट लिया.
जिम्बाब्वे का स्कोर- 9 ओवर, 30/2
इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. कप्तान केएल राहुल लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं, टीम इंडिया ने तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों को खिलाया है.
पहले वनडे में भारत की प्लेइंग-11:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज