T20 World Cup India Vs Western Australia 2nd Warm-Up Match: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने अपने मिशन टी20 वर्ल्डकप की शानदार शुरुआत की थी. उसने पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था. मगर उसी टीम के खिलाफ आज खेले गए दूसरे अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया को 36 रनों से हार झेलनी पड़ी है.
मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की. लगातार इस दूसरे वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. जबकि पहले मैच से बाहर रहे केएल राहुल ने इस मुकाबले में कप्तानी की. हालांकि रोहित शर्मा बतौर प्लेयर ही खेले, मगर उनकी बैटिंग नहीं आई.
राहुल टीम को जीत नहीं दिला सके
मैच में भारतीय टीम को 169 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर सिर्फ 29 रन बनाए. ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में फेल रहे. उन्होंने सिर्फ 11 बॉल पर 9 रन बनाए. दीपक हुड्डा (6), हार्दिक पंड्या (17), दिनेश कार्तिक (10) कोई भी नहीं चला. केएल राहुल ने 55 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
भारतीय टीम का स्कोर
पावर प्ले (6 ओवर) : 29/1
10 ओवर में स्कोर: 60/3
14.3 ओवर में स्कोर: 101/4
20 ओवर में स्कोर: 132/8
अश्विन-हर्षल ने की शानदार गेंंदबाजी
मैच में तेज शुरुआत करने वाली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगाम लगाई. उन्होंने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इनके अलावा मैच में हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
पावर प्ले (6 ओवर) : 54/1
10 ओवर में स्कोर: 78/1
15 ओवर में स्कोर: 127/3
20 ओवर में स्कोर: 168/8
अब इंडिया को दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच भी खेलना है
भारतीय टीम को इसके बाद दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच भी खेलना है. यह मुकाबले 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने हैं. फिर टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जो मेलबर्न में खेला जाएगा.
वॉर्म-अप मैच में भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में भारत जीता
टीम इंडिया ने अपना पहला अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच पर्थ में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी. मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 ही छक्के शामिल रहे. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बनाया था.
159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और भारत 13 रन से मैच जीत गया. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 2, हर्षल पटेल को 1 और युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला था.
टी20 वर्ल्डकप से पहले भारत के वॉर्म-अप मैच
पहला मैच, 10 अक्टूबर, भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया
दूसरा मैच, 13 अक्टूबर, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 36 रनों से हराया
तीसरा मैच, 17 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
चौथा मैच, 19 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड
aajtak.in