क्या इस नए ओपनर को मिलेगा इंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका?

वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर होगी. पहला टेस्ट राजकोट में 4 से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

Advertisement
ईशांत-विराट (ट्विटर) ईशांत-विराट (ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

चोटिल सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद चयनकर्ता 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला करेंगे. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल के अलावा पृथ्वी शॉ पर भी चयनकर्ताओं की नजरें होंगी.

Advertisement

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अश्विन ग्रोइन चोट के लिए एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. ईशांत के भी वहीं जाने की उम्मीद है. इसलिए 29 सितंबर (शनिवार) को फिटनेस परीक्षण कराएंगे. अगर एनसीए के फिजियो और ट्रेनर फिटनेस परीक्षण से पहले इन दोनों की फिटनेस को हरी झंडी दे देते हैं, तो चयनकर्ता एक दिन पहले भी टीम की घोषणा कर सकते हैं.’

चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके साथी देवांग गांधी ने प्रस्तावित चयन बैठक के रद्द होने के बाद बुधवार को दिल्ली के होटल में मुलाकात की और टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआती सूची तैयार की. पीटीआई को उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने नोटिस जारी किया था कि बुधवार को होने वाली बैठक का एजेंडा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज टीम का चयन होगा, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया.

Advertisement

बांग्लादेश से हारकर एशिया कप से बाहर होने पर PAK का उड़ा मजाक

अधिकारी ने कहा, ‘यह पहले तय कर दी गई थी, लेकिन पांच चयनकर्ताओं का कार्यक्रम अलग-अलग था क्योंकि शरणदीप सिंह दुबई में हैं, जबकि दो अन्य जतिन परांजपे और गगन खोड़ा विभिन्न स्थलों पर हजारे ट्रॉफी के मैच देख रहे हैं. इसलिए फैसला किया गया कि यह अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें चयनकर्ता परिस्थिति का जायजा लेंगे.’

कुछ विषय ऐसे भी हैं जिससे चयनकर्ताओं को अब भी जूझना पड़ रहा है विशेषकर 15 खिलाड़ियों की टीम में सलामी बल्लेबाजी स्थान पर और विशेषज्ञ स्पिनर पर. अधिकारी ने कहा, ‘चयन समिति का उद्देश्य सीरीज के लिए ऐसी टीम चुनने का है, जो ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली टीम के हुबहू संयोजन वाली हो. और या फिर ऐसा हो, जब टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी तो बस एक या दो खिलाड़ियों को 15 की टीम में शामिल किया जाए.’

अब तक देखा जाए, तो इंग्लैंड टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद भी शिखर धवन टीम प्रबंधन के पसंदीदा बने रहेंगे. चयनकर्ताओं के लिए पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को शामिल करना चुनौती होगी. चयन समिति स्पिनरों की पसंद पर बहस कर सकती है. अश्विन अगर नहीं खेलते हैं तो टीम प्रबंधन का पसंदीदा विकल्प युजवेंद्र चहल होगा. भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ दिन पहले कहा था कि हरियाणा के इस लेग स्पिनर को लाल गेंद से क्रिकेट के लिए तैयार होने के लिए अभी कुछ मैचों की जरूरत है.

Advertisement

टीम प्रबंधन के करीबी सूत्र ने कहा कि वेस्टइंडीज चहल के लिए टेस्ट में मौका देने के लिए अच्छा प्रतिद्वंद्वी हो सकता है और अच्छे प्रदर्शन से उनकी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उम्मीदवारी बढ़ेगी ही. हालांकि अगर अश्विन फिट घोषित होते हैं, तो चहल को इंतजार करना पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement