India Vs West Indies 4th T20: टीम इंड‍िया को चौथे टी20 में दिखाना होगा दम, मैच हारने पर ध्वस्त हो जाएगा ये रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में टी20 सीरीज में बने के लिए उसे इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.

Advertisement
IND Vs WI (@Getty Images) IND Vs WI (@Getty Images)

aajtak.in

  • लॉडरहिल (फ्लोरिडा),
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (12 अगस्त) खेला जाएगा. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है, जिसके चलते सीरीज में बने के लिए उसे इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. चौथा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले टी20 में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला भी एक विकेट से गंवा दिया. फिर भारत ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा टी20 मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को यह टी20 सीरीज जीतनी है, तो उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे.

Advertisement

यदि भारतीय टीम चौथा टी20 मैच हारती है, तो उसका एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय रहने का है. दरअसलस, इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली थी. इस दौरान भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. अब यदि भारतीय टीम सीरीज हारती है, तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.

पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत:
2019/20- विरुद्ध न्यूजीलैंड, भारत 5-0 से जीता
2020/21- विरुद्ध इंग्लैंड, भारत की 3-2 से जीत
2022- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, सीरीज 2-2 से बराबर
2022- विरुद्ध वेस्टइंडीज, भारत की 4-1 से जीत
2023- विरुद्ध वेस्टइंडीज, सीरीज अभी जारी है

Advertisement

क्ल‍िक करें: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप 3 प्लेयर्स की जगह पक्की! 4 और 5 नंबर पर सस्पेंस?

भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब उसके सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा है. शुरुआती दो मैचों में ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज 5 और फिर 16 रन बनाए, जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया. तीसरे मैच में भारत ने ईशान को रेस्ट देकर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया. हालांकि सलामी जोड़ी फिर भी प्रभावित नहीं कर पाई और महज छह रन ही बना सकी. जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेड मेकॉय का शिकार हो गए.

ईशान की होगी प्लेइंग-11 में वापसी?

चौथे टी20 मैच के लिए ईशान किशन की वापसी होती है या नहीं, यह देखना होगा. वैसे टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस 'करो या मरो' के मैच में सलामी बल्लेबाज ज्यादा असरदार प्रदर्शन दिखाएं. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के चलते शीर्ष पर खेल रहे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना जरूरी है. भारत ने अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर रखा है, ताकि संतुलन बना रहे और वे पांच गेंदबाजों की नीति अपनाना जारी रख सकते हैं.

तिलक वर्मा ने जिस तरह से अपने युवा कंधों पर जिम्मेदारी उठाई, यह देखना शानदार रहा. हैदराबाद के इस युवा बल्लेबाज ने तीन मैचों में 69.50 की औसत से 139 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के अपने साथी तिलक के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम अब काफी लंबे समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते है. वह काफी आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहा है और उसने मुझे भी बल्लेबाजी करने में मदद की.'

Advertisement

कुलदीप यादव ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम में वापसी की थी और उनके प्रदर्शन से निश्चित रूप से भारत के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कुलदीप अंगूठे में सूजन की वजह से दूसरे मैच में नहीं खेले थे. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस पूरी सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या रहे हैं, लेकिन कुलदीप ने इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को लय में आने से पहले ही आउट कर दिया. पिछले मैच में तीनों स्पिनर (कुलदीप, अक्षर, युजवेंद्र चहल) ने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत को सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की दरकार होगी.

विंडीज की निगाहें सात साल बाद सीरीज जीतने पर

मैच के शुरुआत में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है. इसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है. जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली श्रृंखला जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेगी और वे एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे.

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

Advertisement

वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, रोस्टन चेस, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मेकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, ओडियन स्मिथ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement