INDvsSL: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए धवन-भुवनेश्वर, ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका

नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गई है. भुवनेश्वर अपनी शादी के कारण अगले दो टेस्टों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे वहीं शिखर धवन भी निजी कारण से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

Advertisement
विजय शंकर विजय शंकर

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भुवनेश्वर कुमार और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को उनकी निजी वजहों से शामिल नहीं किया गया है.

नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गई है. भुवनेश्वर अपनी शादी के कारण अगले दो टेस्टों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वहीं शिखर धवन भी निजी कारण से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

Advertisement

बीसीसीआई की एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि हम सूचित करना चाहते हैं कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. दोनों ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से निजी कारणों से नाम शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था.

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं: विराट कोहली (कप्तान), के.एल. राहुल, एम. विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विजय शंकर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement