Mohammed Siraj Injury, IND vs SL T20 Series: गंभीर और सूर्या को तगड़ा झटका... श्रीलंका सीरीज से पहले आई ये बुरी खबर

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेल में खेला जाना है. हालांकि टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है.

Advertisement
Mohammed Siraj (@Getty Images) Mohammed Siraj (@Getty Images)

aajtak.in

  • पल्लेकेल (श्रीलंका),
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे. ये दौरा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के लिए भी खास रहने वाला है. इस दौरे के साथ ही गंभीर बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं.

Advertisement

टीम इंडिया की इसलिए बढ़ी टेंशन!

भारत और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेल में खेला जाना है. हालांकि टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हो गए. सिराज के दाहिने पैर में चोट लग गई और उन्हें उपचार करवाते हुए देखा गया. ऐसे में अब सिराज पहले टी20 मैच से बाहर रह सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज का रोल श्रीलंका दौरे पर काफी अहम रहने वाला है, लेकिन उनकी इंजरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. अगर मोहम्मद सिराज पहले टी20 मैच से बाहर हो जाते हैं, तो खलील अहमद को मौका मिल सकता है और वह अर्शदीप सिंह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं.

Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो.

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होंगे. फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement