India vs Sri Lanka World Cup 2023 LIVE Score: 358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए. टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे. टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया.
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए. टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.
श्रीलंकाई टीम ने 49 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. यह झटका भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. यह शमी का मैच में पांचवां विकेट रहा. उन्होंने कसुन राजिथा को अपना शिकार बनाया.
श्रीलंकाई टीम ने 29 रनों पर अपना 8वां विकेट भी गंवा दिया. यह झटका भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. यह शमी का मैच में चौथा विकेट रहा. उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को 22 रनों पर 7वां बड़ा झटका दिया. यह उनका तीसरा विकेट रहा. शमी ने दुश्मंथा चमीरा को अपना शिकार बनाया.
श्रीलंका की आधी टीम 14 रनों पर ही सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को शिकार बनाया. फिर अगली बॉल पर दुशन हेमंता को पवेलियन भेजा. इस तरह श्रीलंका ने 14 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए.
सिराज ने अपना तीसरा विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी है. उन्होंने चौथे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया. यह श्रीलंका को 3 रनों पर चौथा बड़ा झटका रहा.
मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका दिया. उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को श्रेयस अय्यर के हाथों स्लिप पर कैच आउट कराया. श्रीलंका ने 2 रनों पर यह तीसरा विकेट गंवाया.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम गेंदबाजों ने धांसू शुरुआत दी. पहले जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली ही बॉल पर पथुम निसंका को शिकार बनाया. इसके बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहली ही बॉल पर दिमुथ करुणारत्ने को शिकार बनाया. इस तरह श्रीलंका ने शुरुआती 2 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए.
भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट 357 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के 189 रनों की पार्टनरशिप हुई. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. गिल ने 92 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए.
गिल-कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया. श्रेयस ने फॉर्म में वापसी करते हुए दो चौके और छह छक्के की मदद से 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने भी आखिरी गेंद पर रनआउट होने से पहले 24 गेंदों पर 35 रनों का अहम योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
भारत को सातवां झटका लगा है. मोहम्मद शमी को कुसल मेंडिस ने रन-आउट कर दिया. शमी ने दो रन बनाए. भारत का स्कोर सात विकेट पर 355 रन है. तीन गेंदें बाकी हैं.
भारत के 350 रन पूरे हो चुके हैं. आठ गेंदों का खेल बाकी है. रवींद्र जडेजा 31 और मोहम्मद शमी 2 रन पर खेल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर का विकेट गिर गया है. श्रेयस को दिलशान मदुशंका ने चलता किया. श्रेयस ने दो चौके और छह छक्के की मदद से 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. 47.3 ओवरों में भारत- 333/6.
47 ओवरों के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 320 रन है. श्रेयस अय्यर 70 और रवींद्र जडेजा 14 रन पर खेल रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. श्रेयस ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. अपनी पारी में श्रेयस ने दो चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 42.5 ओवरों में पांच विकेट पर 287 रन है.
भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को दिलशान मदुशंका ने पवेलियन रवाना कर दिया है. 42 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 279 रन है.
41 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 274 रन है. श्रेयस अय्यर 45 और सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
केएल राहुल 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. केएल को दुष्मंथा चमीरा ने दुशान हेमंथा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 39.2 ओवरों में चार विकेट पर 256 रन है. श्रेयस अय्यर 38 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर खेल रहे हैं.
37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 240 रन है. केएल राहुल 17 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का रनरेट 6.49 का है.
विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को दिलशान मदुशंका ने चलता किया. कोहली का कैच पथुम निसंका ने लपका. कोहली ने 94 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए. भारत का स्कोर 31.3 ओवरों में तीन विकेट पर 196 रन है. कोहली यदि शतक लगाते तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लेते.
भारत को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 92 रन बनाकर चलते बने हैं. गिल को दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 92 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. 30 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 193 रन है. विराट कोहली 87 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर खेल रहे हैं.
29.1 ओवर्स में भारत का स्कोर एक विकेट पर 186 रन है. शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों ही 86-86 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली-गिल के बीच 182 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत के 150 रन पूरे हो चुके हैं. 25.1 ओवर्स में भारत का स्कोर एक विकेट पर 155 रन है. विराट कोहली 77 और शुभमन गिल 65 रन पर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. 19 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 119 रन है.
विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 8 चौके की मदद से 50 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की. भारत का स्कोर 16.4 ओवरों में एक विकेट पर 104 रन है.
15 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 88 रन है. विराट कोहली 41 और शुभमन गिल 35 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने 1000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कुल मिलाकर ये आठवां मौका है जब विराट ने किसी कैलेंडर ईयर के दौरान वनडे क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए.
9.2 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है. विराट 27 और गिल 22 रन पर खेल रहे हैं. गिल-विराट के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई है.
7.2 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 42 रन है. विराट कोहली छह चौकों की मदद से 26 और शुभमन गिल 10 (दो चौके) रन पर खेल रहे है.
पांच ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है. विराट कोहली 10 और शुभमन गिल 9 रन पर खेल रहे हैं.
भारत को दूसरी ही गेंद पर झटका लगा है. दिलशान मदुशंका ने रोहित शर्म को बोल्ड कर दिया. रोहित ने पहली गेंद पर चौका लगाया था. रोहित ने दो गेंदों पर चार रन बनाए. भारत का स्कोर 0.2 ओवर के बाद 1 विकेट पर चार रन है. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वही टीम मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी है. जो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. धनंजय डिसिल्वा की जगह दुशान हेमंथा आज मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत और श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में टॉस.
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ इस मैच से पहले काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर हरभजन सिंंह से बात की. हरभजन ने कहा कि विराट से उनकी पुराने दिनों को लेकर बात हो रही थी. विराट के प्रैक्टिस करते हुए फोटोज बीसीसीआई ने शेयर किए.
मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. उनको टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में मौका नहीं मिला. बहरहाल, शमी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 9 विकेट ले लिए हैं. वह अब तक कुल मिलाकर वर्ल्ड कप (2015, 2019, 2023) के 13 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं. भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान (44) और जवागल श्रीनाथ (44) हैं. ऐसे में शमी जैसे ही 5 विकेट हासिल करेंगे, वो इन दो दिग्गज गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे. यानी श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा हैं. उन्होंने 39 मैचों में कुल 71 विकेट हासिल किए हैं.
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुआती सभी 6 मुकाबले जीते हैं. लगातार 6 मैच जीत चुकी रोहित एंड कंपनी को सही मायने में अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है. टीम इंडिया ने हर विभाग में एक चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रनों पर 3 विकेट गंवाना हो या इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में 9 विकेट पर 229 रनों के साधारण स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करना हो.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
श्रीलंकाई टीम: कुशल मेंडिस (कप्तान), कुशल परेरा, पथुम निसांका, दुश्मंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने.
वर्ल्ड कप में भारत Vs श्रीलंका
कुल वनडे मैच: 9
भारत जीता: 4
श्रीलंका जीता: 4
बेनतीजा: 1
वनडे में भारत Vs श्रीलंका
कुल वनडे मैच: 167
भारत जीता: 98
श्रीलंका जीता: 57
टाई: 1
बेनतीजा: 11
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने लगातार छह मैच जीते है. अब भारतीय टीम आज (2 नवंबर) श्रीलंका का सामना करने जा रही है. भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा इस मुकाबले में जीत हासिल करने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.