Advertisement

IND vs SL LIVE Score, World Cup 2023: शमी-सिराज का कहर, 55 रनों पर सिमटी श्रीलंका, रोहित ब्रिगेड की सेमीफाइनल में एंट्री

aajtak.in | मुंबई | 02 नवंबर 2023, 9:22 PM IST

India vs Sri Lanka World Cup 2023 Score: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज. (Getty)

हाइलाइट्स

  • वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया
  • मैच में शमी ने 5 और सिराज ने 3 विकेट झटके
  • इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
  • IND- 357/8 (50) और SL- 55 (19.4)

India vs Sri Lanka World Cup 2023 LIVE Score: 358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए. टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे. टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया.

9:22 PM (2 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी

Posted by :- Shribabu Gupta
8:39 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की सेमीफाइनल में एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.

8:37 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs SL LIVE Score: भारतीय टीम 302 रनों से जीती मैच

Posted by :- Shribabu Gupta

358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए. टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs SL LIVE Score: शमी ने झटके 5 विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई टीम ने 49 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. यह झटका भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. यह शमी का मैच में पांचवां विकेट रहा. उन्होंने कसुन राजिथा को अपना शिकार बनाया.

Advertisement
8:10 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs SL LIVE Score: श्रीलंका के 8 प्लेयर आउट, शमी को चौथी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंकाई टीम ने 29 रनों पर अपना 8वां विकेट भी गंवा दिया. यह झटका भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया. यह शमी का मैच में चौथा विकेट रहा. उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया.

7:57 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के 7 प्लेयर आउट, शमी को तीसरी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को 22 रनों पर 7वां बड़ा झटका दिया. यह उनका तीसरा विकेट रहा. शमी ने दुश्मंथा चमीरा को अपना शिकार बनाया. 

7:39 PM (2 वर्ष पहले)

शमी ने पहले ओवर में झटके 2 विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका की आधी टीम 14 रनों पर ही सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को शिकार बनाया. फिर अगली बॉल पर दुशन हेमंता को पवेलियन भेजा. इस तरह श्रीलंका ने 14 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

सिराज ने झटका तीसरा विकेट, श्रीलंका के 4 प्लेयर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

सिराज ने अपना तीसरा विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी है. उन्होंने चौथे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया. यह श्रीलंका को 3 रनों पर चौथा बड़ा झटका रहा.

6:55 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs SL LIVE Score: श्रीलंका ने 2 रनों पर गंवाया तीसरा विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका दिया. उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को श्रेयस अय्यर के हाथों स्लिप पर कैच आउट कराया. श्रीलंका ने 2 रनों पर यह तीसरा विकेट गंवाया.

Advertisement
6:51 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने 2 रनों पर गंवाए 2 बड़े विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम गेंदबाजों ने धांसू शुरुआत दी. पहले जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली ही बॉल पर पथुम निसंका को शिकार बनाया. इसके बाद दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहली ही बॉल पर दिमुथ करुणारत्ने को शिकार बनाया. इस तरह श्रीलंका ने शुरुआती 2 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए.

6:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट 357 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के 189 रनों की पार्टनरशिप हुई.  शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. गिल ने 92 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए.

गिल-कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया. श्रेयस ने फॉर्म में वापसी करते हुए दो चौके और छह छक्के की मदद से 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने भी आखिरी गेंद पर रनआउट होने से पहले 24 गेंदों पर 35 रनों का अहम योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.

6:02 PM (2 वर्ष पहले)

शमी रनआउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को सातवां झटका लगा है. मोहम्मद शमी को कुसल मेंडिस ने रन-आउट कर दिया. शमी ने दो रन बनाए. भारत का स्कोर सात विकेट पर 355 रन है. तीन गेंदें बाकी हैं.

5:58 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 350 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत के 350 रन पूरे हो चुके हैं. आठ गेंदों का खेल बाकी है. रवींद्र जडेजा 31 और मोहम्मद शमी 2 रन पर खेल रहे हैं.

5:51 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस शतक से चूके

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर का विकेट गिर गया है. श्रेयस को दिलशान मदुशंका ने चलता किया. श्रेयस ने दो चौके और छह छक्के की मदद से 56 गेंदों पर 82 रन बनाए. 47.3 ओवरों में भारत- 333/6.

Advertisement
5:48 PM (2 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

47 ओवरों के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 320 रन है. श्रेयस अय्यर 70 और रवींद्र जडेजा 14 रन पर खेल रहे हैं.

5:28 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. श्रेयस ने 36 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. अपनी पारी में श्रेयस ने दो चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 42.5 ओवरों में पांच विकेट पर 287 रन है.

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को दिलशान मदुशंका ने पवेलियन रवाना कर दिया है. 42 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 279 रन है.

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस-सूर्या क्रीज पर

Posted by :- Anurag Jha

41 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 274 रन है. श्रेयस अय्यर 45 और सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5:10 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल OUT

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. केएल को दुष्मंथा चमीरा ने दुशान हेमंथा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 39.2 ओवरों में चार विकेट पर 256 रन है. श्रेयस अय्यर 38 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:57 PM (2 वर्ष पहले)

37 Overs पूरे

Posted by :- Anurag Jha

37 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 240 रन है. केएल राहुल 17 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का रनरेट 6.49 का है.

4:34 PM (2 वर्ष पहले)

Kohli भी शतक से चूके

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को दिलशान मदुशंका ने चलता किया. कोहली का कैच पथुम निसंका ने लपका. कोहली ने 94 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए. भारत का स्कोर 31.3 ओवरों में तीन विकेट पर 196 रन है. कोहली यदि शतक लगाते तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लेते.

4:24 PM (2 वर्ष पहले)

Shubman Gill आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 92 रन बनाकर चलते बने हैं. गिल को दिलशान मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 92 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. 30 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 193 रन है. विराट कोहली 87 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर खेल रहे हैं.

4:21 PM (2 वर्ष पहले)

Kohli-Gill शतक के करीब

Posted by :- Anurag Jha

29.1 ओवर्स में भारत का स्कोर एक विकेट पर 186 रन है. शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों ही 86-86 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली-गिल के बीच 182 रनों की साझेदारी हुई है.

4:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत के 150 रन पूरे हो चुके हैं. 25.1 ओवर्स में भारत का स्कोर एक विकेट पर 155 रन है. विराट कोहली 77 और शुभमन गिल 65 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
3:36 PM (2 वर्ष पहले)

गिल की भी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. 19 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 119 रन है.

3:26 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 8 चौके की मदद से 50 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की. भारत का स्कोर 16.4 ओवरों में एक विकेट पर 104 रन है.

3:21 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-गिल की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 88 रन है. विराट कोहली 41 और शुभमन गिल 35 रन पर खेल रहे हैं.

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने हासिल किया ये माइलस्टोन

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में अपने 1000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कुल मिलाकर ये आठवां मौका है जब विराट ने किसी कैलेंडर ईयर के दौरान वनडे क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

गिल-कोहली की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

9.2 ओवरों में भारत का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है. विराट 27 और गिल 22 रन पर खेल रहे हैं. गिल-विराट के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई है.

Advertisement
2:44 PM (2 वर्ष पहले)

गिल-कोहली डटे

Posted by :- Anurag Jha

7.2 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 42 रन है. विराट कोहली छह चौकों की मदद से 26 और शुभमन गिल 10 (दो चौके) रन पर खेल रहे है.

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

पांच ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है. विराट कोहली 10 और शुभमन गिल 9 रन पर खेल रहे हैं.

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

कप्तान रोहित आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरी ही गेंद पर झटका लगा है. दिलशान मदुशंका ने रोहित शर्म को बोल्ड कर दिया. रोहित ने पहली गेंद पर चौका लगाया था. रोहित ने दो गेंदों पर चार रन बनाए. भारत का स्कोर 0.2 ओवर के बाद 1 विकेट पर चार रन है. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं हुआ कोई बदलाव

Posted by :- Krishan Kumar

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वही टीम मुंबई में श्रीलंका के ख‍िलाफ खेलने उतरी है. जो इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी. 

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की ये है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
 

Advertisement
1:34 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

1:33 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. धनंजय डिसिल्वा की जगह दुशान हेमंथा आज मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है.

1:31 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और श्रीलंका के बीच थोड़ी देर में टॉस. 

1:15 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली के श्रीलंका से मैच से पहले के फोटोज वायरल

Posted by :- Krishan Kumar

विराट कोहली श्रीलंका के ख‍िलाफ इस मैच से पहले काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर हरभजन स‍िंंह से बात की. हरभजन ने कहा कि व‍िराट से उनकी पुराने द‍िनों को लेकर बात हो रही थी. विराट के प्रैक्ट‍िस करते हुए फोटोज बीसीसीआई ने शेयर किए. 

1:07 PM (2 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी 5 व‍िकेट लेते ही रच देंगे इत‍िहास, वर्ल्ड कप में तोड़ेंगे ये रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. उनको टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मैचों में मौका नहीं मिला. बहरहाल, शमी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 9 विकेट ले लिए हैं. वह अब तक कुल मिलाकर वर्ल्ड कप (2015, 2019, 2023) के 13 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं. भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान (44) और जवागल श्रीनाथ (44) हैं. ऐसे में शमी जैसे ही 5 विकेट हास‍िल करेंगे, वो इन दो द‍िग्गज गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे. यानी श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के ख‍िलाफ वो ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.  वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा हैं. उन्होंने 39 मैचों में कुल 71 विकेट हास‍िल किए हैं. 

 

Advertisement
1:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम का शानदार रहा है सफर

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने शुआती सभी 6 मुकाबले जीते हैं. लगातार 6 मैच जीत चुकी रोहित एंड कंपनी को सही मायने में अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है. टीम इंडिया ने हर विभाग में एक चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रनों पर 3 विकेट गंवाना हो या इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में 9 विकेट पर 229 रनों के साधारण स्कोर के बावजूद जीत दर्ज करना हो.  

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

आज होने वाले मैच के लिए भारत-श्रीलंका के लिए टीमें

Posted by :- Krishan Kumar

वर्ल्ड कप में दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

श्रीलंकाई टीम: कुशल मेंडिस (कप्तान), कुशल परेरा, पथुम निसांका, दुश्मंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने.

12:59 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप में भारत Vs श्रीलंका का हेड टू हेेड

Posted by :- Krishan Kumar

वर्ल्ड कप में भारत Vs श्रीलंका

कुल वनडे मैच: 9
भारत जीता: 4
श्रीलंका जीता: 4
बेनतीजा: 1

12:58 PM (2 वर्ष पहले)

वनडे में भारत Vs श्रीलंका का हेड टू हेड

Posted by :- Krishan Kumar

वनडे में भारत Vs श्रीलंका

कुल वनडे मैच: 167
भारत जीता: 98
श्रीलंका जीता: 57
टाई: 1
बेनतीजा: 11

12:54 PM (2 वर्ष पहले)

आज IND-SL का मैच

Posted by :- Anurag Jha

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने लगातार छह मैच जीते है. अब भारतीय टीम आज (2 नवंबर) श्रीलंका का सामना करने जा रही है. भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा इस मुकाबले में जीत हासिल करने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.