Advertisement

IND vs SL 1st Test Day 1: पहले दिन भारत ने बनाए 357/6 रन, ऋषभ पंत की शानदार पारी

aajtak.in | 04 मार्च 2022, 5:12 PM IST

India vs Sri Lanka 1st Test Day 1: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 357 रन है. रवींद्र जडेजा 44 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

Rishabh pant (BCCI)

हाइलाइट्स

  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • दोनों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज
  • पहला टेस्ट मोहाली में हुआ शुरू
  • भारत ने पहले दिन बनाए 357/6 रन

IND vs SL 1st Test Day 1 LIVE: पहले दिन के खेल का आकर्षण ऋषभ पंत रहे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनोंं की शानदार पारी खेली. हनुमा विहारी ने भी 58 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

IND vs SL: विराट कोहली का 100वें टेस्ट में सम्मान, राहुल द्रविड़ ने सौंपी कैप, अनुष्का शर्मा भी साथ 

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. 85 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 357 रन है. रवींद्र जडेजा 44 और रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

पंत शतक से चूके

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए हैं. पंत को सुरंगा लकमल ने बोल्ड आउट किया. पंत गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन वह बॉल की लाइन को मिस कर बैठे. ऋषभ पंत ने 97 गेंदों पर नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से 96 रनोंं की शानदार पारी खेली. 81 ओवर के बाद भारत का स्कोर 332/6 रन है. रवींद्र जडेजा 35 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारत 300 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के 300 रन पूरे हो चुके हैं. ऋषभ पंत 83 गेंदों पर सात चौके एवं चार छक्के की मदद से 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने 57 बॉल पर तीन चौके की मदद से 27 रन बनाए हैं. 77 ओवर के बाद भारत- 310/5.

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

पंत का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत ने 73 गेंद पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 74.4 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 277 रन है. ऋषभ पंत 50 और रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
3:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 252/5

Posted by :- Anurag Jha

68 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 252 रन है. ऋषभ पंत 42 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 24 रनों की साझेदारी हुई है.

3:13 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. यह पांचवां झटका 228 रन के स्कोर पर लगा. स्पिनर धनंजय डी सिल्वा ने चकमा देते हुए श्रेयस अय्यर को 27 रन पर LBW आउट किया. उनकी जगह रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए.

2:41 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 200 रन के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

टी-ब्रेक के बाद मैच शुरू हुआ. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 200 रन के पार पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाले रखा है.

2:25 PM (3 वर्ष पहले)

टी-ब्रेक तक टीम इंडिया: 199/4 (53)

Posted by :- Shribabu Gupta

मोहाली टेस्ट के पहले दिन टी-ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 199 रन बना लिए हैं. फिलहाल, ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

1:44 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को लगा चौथा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 175 के स्कोर पर ही अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. कोहली के बाद हनुमा विहारी भी चलते बने. उन्होंने 58 रन की पारी खेली. हनुमा को विश्वा फर्नांडो ने क्लीन बोल्ड किया. फिलहाल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

Advertisement
1:28 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली 45 रन पर क्लीन बोल्ड

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को तीसरा झटका 170 रन के स्कोर पर लगा. यहां विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. वह लसिथ एम्बुलडेनिया की स्पिन बॉल पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. कोहली का यह 100वां टेस्ट है. ऋषभ पंत उनकी जगह क्रीज पर आए.

12:53 PM (3 वर्ष पहले)

हनुमा की 5वीं टेस्ट फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने करियर की 5वीं टेस्ट फिफ्टी लगाई. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप भी की.

12:21 PM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद खेल शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

लंच के बाद फिर से खेल शुरू हो गया है. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है. दोनों क्रीज पर डटे हुए हैं.

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

लंच टाइम तक भारत 109/2 (26)

Posted by :- Shribabu Gupta

मोहाली टेस्ट के पहले दिन लंच टाइम तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए हैं. फिलहाल, विराट कोहली 15 और हनुमा विहारी 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 102/2 (24)

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन के पार पहुंच गया है. फिलहाल, स्कोर 102/2 (24). पूर्व कप्तान विराट कोहली और हनुमा विहारी क्रीज पर जमे हुए हैं.

Advertisement
11:06 AM (3 वर्ष पहले)

मयंक आउट, कोहली क्रीज पर

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 80 रन के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने LBW आउट किया. विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 52 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. रोहित शर्मा बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें लाहिरू कुमारा ने कैच आउट कराया. रोहित की जगह हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने आए.

 
9:33 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया की पहली पारी की शुरुआत. कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे. श्रीलंकाई टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने किया.

9:11 AM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंकाई प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Shribabu Gupta

प्लेइंग इलेवन, श्रीलंका
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा.

9:06 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव.

Advertisement
9:04 AM (3 वर्ष पहले)

द्रविड़ करेंगे कोहली का सम्मान

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को 100वां टेस्ट खेलने पर खास कैप सौंपेंगे. यह सम्मान समारोह भारतीय समयानुसार सवा नौ बजे होगा.

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. यहां की पिच पर स्पिनर्स को ही मदद मिलेगी.

8:59 AM (3 वर्ष पहले)

कोहली का 100वां टेस्ट

Posted by :- Shribabu Gupta
8:58 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में कोई टेस्ट नहीं जीती श्रीलंकन टीम

Posted by :- Shribabu Gupta

क्रिकेट इतिहास में श्रीलंकन टीम ने भारतीय जमीन पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है. श्रीलंकाई टीम 5 साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पिछली बार श्रीलंका ने 2017 में भारतीय जमीन पर तीन टेस्ट की सीरीज में 0-1 से हारी थी. 

8:56 AM (3 वर्ष पहले)

इंडिया-श्रीलंका मोहली टेस्ट थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. यह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी रहेगा.