India vs South Africa Women Test Match: तीन दिन में दूसरी बार साउथ अफ्रीका को रौंदा... इस बार टेस्ट में 10 विकेट से पटका

India vs South Africa Women Test Match: क्रिकेट के मैदान में तीन में दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया है. पहले पुरुष टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. अब भारतीय महिला टीम ने टेस्ट मैच में अफ्रीकी महिला टीम को करारी शिकस्त दी है.

Advertisement
भारतीय महिला टेस्ट टीम. (@BCCI) भारतीय महिला टेस्ट टीम. (@BCCI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

India vs South Africa Women Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन में दूसरी बार साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. पहले पुरुष टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. अब भारतीय महिला टीम ने टेस्ट मैच में अफ्रीकी महिला टीम को करारी शिकस्त दी है.

दरअसल, भारतीय और साउथ अफ्रीकी महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया. यह 4 दिवसीय टेस्ट मैच 28 जून से शुरू हुआ था, जिसके आखिरी दिन यानी 1 जुलाई को भारतीय टीम ने सफलता हासिल की और 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

Advertisement

भारतीय टीम को मिला था 37 रनों का छोटा टारगेट

अफ्रीका को दूसरी पारी में 373 रनों पर आउट करने के बाद भारत को जीत के लिए 37 रनों का आसान लक्ष्य मिला जो मेजबान ने बिना कोई विकेट गंवाए 9.2 ओवर में हासिल कर लिया. भारत ने पहली पारी छह विकेट पर 603 रनों पर घोषित की थी.

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभा सतीश ने नाबाद 13 और शेफाली वर्मा ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने इससे पहले 2002 में पार्ल में भी दक्षिण अफ्रीका को दस विकेट से हराया था.

वोल्वार्ट ने महिला क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पहली पारी में 266 रनों पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया. लौरा वोल्वार्ट ने 314 गेंदों में 122 और सुने लुस ने 203 गेंदों में 109 रन बनाए. अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 232 रन से आगे खेलते हुए वोल्वार्ट और मरियाने काप ने रन बनाना जारी रखा. 

Advertisement

वोल्वार्ट ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और एक ही साल में टेस्ट, वनडे तथा टी20 में शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई. काप को दीप्ति शर्मा ने 31 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. वहीं स्नेह राणा ने डेल्मी टकर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. वोल्वार्ट 122 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंदों पर एलबीडब्ल्यू आउट हुई.

दक्षिण अफ्रीका ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया जो भारत के खिलाफ उसका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है. लंच के बाद सिनालो जाफ्टा रिटायर्ड हर्ट हो गई जबकि एन्ने डेर्कसन पांच रन बनाकर पूजा वस्त्राकर का शिकार हुई. डि क्लेर्क और मसाबाटा क्लास ने 23 रन की साझेदारी करके टीम को पारी की हार से बचाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement