IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ भारत ने धोया ये दाग, मोहाली में अजेय रिकॉर्ड बरकरार

भारतीय टीम ने बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

भारतीय टीम ने बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया ने इसी के साथ अपने ही देश में इस टीम के खिलाफ पहली बार किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में जीत का स्वाद चखा है और अपने पुराने दाग को भी धो दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिद्वंद्विता की लिस्ट लंबी नहीं है.

Advertisement

इससे पहले दोनों के बीच 13 टी-20 मुकाबले खेले गए थे, जिनमें से भारत ने 8, जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते थे. दोनों के बीच 2 मैच (कोलकाता और धर्मशाला) रद्द भी हुए थे. लेकिन भारत अपनी धरती पर टी-20 में साउथ अफ्रीका को नहीं हरा पाया था. मोहाली टी-20 से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में दो मुकाबले हुए थे. ये दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते, जबकि कोलकाता (2015) और धर्मशाला (2019) के मैच रद्द हो गए थे.

मोहाली में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही धरती पर पहली बार कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच जीता है. 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता, जबकि उसी साल 5 अक्टूबर को कटक का मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट से जीता.

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल: साउथ अफ्रीका भारत में

1. 2 अक्टूबर 2015: धर्मशाला- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता

2. 5 अक्टूबर 2015: कटक- साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता

3. 8 अक्टूबर 2015: कोलकाता- मैच रद्द

4. 15 सितंबर 2019: धर्मशाला- मैच रद्द

5. 18 सितंबर 2019: मोहाली- भारत 7 विकेट से जीता

मोहाली के पीसीए ग्राउंड पर भारत ने कभी टी-20 मुकाबला नहीं गंवाया है. भारत ने अपने इस रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बरकरार रखा . 2009-2019 के दौरान भारत ने यहां तीन मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार मोहाली में टी-20 इंटरनेशनल खेला था.

टी-20 इंटरनेशनल: मोहाली में टीम इंडिया

1. 12 दिसंबर 2009: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

2. 27 मार्च 2016: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

3. 18 सितंबर 2019: मोहाली- भारत 7 विकेट से जीता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement