IND vs SA, 2nd ODI: टीम इंडिया की जीत का दारोमदार किस पर... मिडिल ऑर्डर करेगा कमाल?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.

Advertisement
Rishabh Pant (Getty) Rishabh Pant (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • पहले वनडे में भारत का मिडिल ऑर्डर रहा फेल
  • अच्छी शुरुआत के बावजूद भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. लक्ष्य का पीछा करने के लिए पहचानी जाने वाली टीम इंडिया को 297 रनों का लक्ष्य पहाड़ जैसा लगा. टीम इंडिया के लिए इस हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय मध्यक्रम का बुरी तरह असफल होना रहा. शुक्रवार को पार्ल में ही दूसरा वनडे खेला जाएगा.

Advertisement

टीम इंडिया को ओपनर शिखर धवन और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 17 ओवरों में 92 रनों की साझेदारी कर ठोस नींव तैयार करके दी थी. इसके बावजूद टीम इंडिया का मध्यक्रम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अपनी लापरवाही से लड़खड़ा गया. श्रेयस अय्यर 17, ऋषभ पंत 16 और वेंकटेश अय्यर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जिस वक्त टीम इंडिया लगातार विकेट गंवा रही थी, उस वक्त वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत अपनी लापरवाही की वजह से विकेट गंवा बैठे और दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले में वापसी का मौका दिया. 

दूसरे वनडे में मिडिल ऑर्डर को संभलना होगा

टीम इंडिया ने 3 ओवरों के भीतर मध्यक्रम के तीनों बल्लेबाजों को गंवा दिया था. विराट कोहली और शिखर धवन के आउट होते ही टीम इंडिया की पारी पूर तरह से लड़खड़ा गई थी. दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत और हार के बीच का अंतर भी भारतीय मध्यक्रम ही पैदा करेगा.

Advertisement

टीम इंडिया दूसरे वनडे में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. इन तीनों बल्लेबाजों से दूसरे वनडे में बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी. केएल राहुल के बतौर ओपनर शिफ्ट होने से टीम इंडिया का मध्यक्रम कुछ कमजोर और अनुभवहीन नजर आ रहा है. 

टीम इंडिया को 2022 में पहली जीत का इंतजार है. अब तक तीनों इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को जोहानिसबर्ग और केपटाउन टेस्ट के बाद पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भी हार का सामना करना पडा़ था. शुक्रवार को भारतीय टीम सीरीज में बराबरी और साल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement