India vs South africa 1st test playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (26 दिसंबर) पहला टेस्ट सेंचुरियन में है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला टेस्ट है. भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में 31 साल बाद टीम इंडिया यहां पहली सीरीज जीत का इंतजार कर रही है.
बॉक्सिंंग डे टेस्ट मैच मैच के लिए दोनों ही टीमें में काफी बदलाव देखने को मिले. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए चार तेज गेंदबाज (सीमर्स) को मैदान में उतारा. इन चार तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल रहे. टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू हुआ. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 309 नंबर के खिलाड़ी बने. वहीं टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच के लिए इस फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन को जगह दी. रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली.
वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का डेब्यू हुआ. इस मैच में केशव महाराज को टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. चूंकि दोनों ही टीमों ने पेसर्स फ्रेंडली पिच पर तेज गेंदबाजों को ही उतारने का फैसला किया.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर ), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
aajtak.in